ताज़ा खबर
Home / Uncategorized / पानी देखते ही खुश हो गई नन्ही हथिनी, चहकते हुए नदी में लगाई मस्ती भरी डुबकी

पानी देखते ही खुश हो गई नन्ही हथिनी, चहकते हुए नदी में लगाई मस्ती भरी डुबकी

नन्हे हाथियों को पानी में खेलना बहुत पसंद होता है. पानी देखते ही छोटे हाथी उसमें खेलने के लिए कूद पड़ते हैं. खासकर जब वे झुंड में होते हैं तो उनकी शरारतें और भी बढ़ जाती हैं. सूंड में पानी भरकर एक-दूसरे पर फेंकते रहते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक छोटे हाथी का पानी में खेलने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक नन्ही हथिनी नदी में खूब मजे कर रही है. नन्ही हथिनी का ये वीडियो लोगों को खूब भा रहा है. आप भी देखिए इस वीडियो को.

पानी में जाते ही खुशी से लगी चिल्लाने

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटी सी हथिनी नदी में अकेले खूब मजे कर रही है. इस दौरान वह खूब खुश दिखाई दे रही है. इसके साथ ही वह तेज और प्यारी आवाज के साथ अपने दोस्तों को भी बुलाने लगती है. हालांकि, उसकी आवाज सुन कर उसके दोस्त पानी में नहीं आते हैं, पर फिर भी वह अकेले नदी में खूब एन्जॉय करती है. इस वीडियो को सोशल मीदया इंस्टाग्राम पर @lek_chailert नाम की यूजर ने शेयर किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, “नन्ही हथिनी होम नुआन तैराकी करने गई. लेकिन उसके दो हाथी दोस्तों ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया. इसलिए, वह उन्हें पानी में बुलाने के लिए खुशी से चिल्लाकर, उन्हें बता रही है कि उसे कितना मजा आ रहा है.” जिसके बाद से इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

यूजर्स कर रहे कमेंट्स

इस वीडियो को अब तक 30 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. साथ ही इस वीडियो में जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘इस नन्हे हथिनी ने मेरा दिन बना दिया. उसकी ये खुशी से चहकने वाली आवाज बहुत प्यारी है.’ दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि, ‘इसकी आवाज वाकई मन को खुश कर दे रही है.’ वहीं, एक अन्य ने लिखा कि, ‘जिस तरह से आवाज निकालकर वह अपने दोस्तों को बुला रही है, वह सचमुच गाने जैसा है.’

About jagatadmin

Check Also

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना *- 5 से 11 नवम्बर 2025 तक श्रद्धालु करेंगे तीर्थ दर्शन* …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *