ताज़ा खबर
Home / Uncategorized / ​65 के पूर्व सांसद की दूसरी बीवी बन महुआ मोइत्रा आईं सामने, लाल साड़ी पहन रिसेप्शन में बनीं नई दुल्हन, लगीं सुंदर

​65 के पूर्व सांसद की दूसरी बीवी बन महुआ मोइत्रा आईं सामने, लाल साड़ी पहन रिसेप्शन में बनीं नई दुल्हन, लगीं सुंदर

TMC के सांसद की महुआ मोइत्रा की शादी तो आपको याद ही होगी। इसी साल जून में जब उनकी वेडिंग फोटोज वायरल हुईं, तो लोगों को इसके बारे में पता चला। 50 साल की सांसद ने पूर्व सांसद और BJD (बीजू जनता दल) के नेता पिनाकी मिश्रा से शादी रचाई, जो उनसे उम्र में 15 साल बड़े हैं और दो बच्चों के पिता हैं। जर्मनी में हुई इस शादी में बस परिवार के लोग शामिल हुए थे, तो अब उन्होंने नई दिल्ली के 5 स्टार होटल में रिसेप्शन दिया।

रिसेप्शन में राजनीतिक पार्टियों के कई दिग्गज नेता पहुंचे। जिसमें सोनिया गांधी, डिंपल यादव अखिलेश यादव और जया बच्चन सहित कई शामिल थे। लेकिन, नजरें बस महुआ पर ही अटकी रहीं, जो सुर्ख लाल साड़ी पहनकर एकदम नई दुल्हन की तरह सजीं। तभी तो जैसे ही उन्होंने पिनाकी की दूसरी बीवी बनकर एंट्री ली, तो सब उनकी खूबसूरती देखते रह गए। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @ipriyasarojmp/ priyankac19)

साड़ी में ही दिखे ज्यादातर मेहमान

साड़ी में ही दिखे ज्यादातर मेहमान

महुआ और पिनाके की ओर से अभी अपने रिसेप्शन की फोटोज भले ही न शेयर की गई हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी ही तस्वीरें छाई हुई हैं। सांसद प्रिया सरोज नए नवेली जोड़े को बधाई देते हुए ये फोटोज इंस्टा पर डाली। जहां दुल्हनिया ही नहीं बाकी सब भी साड़ी में ही नजर आए। हां, एक- दो ने कुर्ता जरूर पहन लिया। लेकिन, सबका साड़ी वाला अंदाज बढ़िया लगा, खासकर लाल साड़ी में महुआ हमेशा की तरह छा गईं।

About jagatadmin

Check Also

दामाद के घर में ससुराल वालों ने डाला डेरा, 500 लोग पहुंचे, लव मैरिज के बाद दूल्हे ने नहीं किया यह काम, अब ऐसी डिमांड की सब हैरान

Kanker News: कांकेर जिले में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *