ताज़ा खबर
Home / Uncategorized / हिमाचल के दो सगे भाइयों ने की थी एक ही युवती से शादी, अब तीनों निकले घूमने, सामने आई फोटो

हिमाचल के दो सगे भाइयों ने की थी एक ही युवती से शादी, अब तीनों निकले घूमने, सामने आई फोटो

सिरमौरहिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की एक शादी इन दिनों चर्चा में हैं। जहां दो सगे भाइयों ने एक युवती से शादी की थी। प्रदीप नेगी और कपिल नेगी ने कुछ दिनों पहले सुनीता चौहान नाम की युवती से एक साथ शादी की थी। इस शादी के फोटोज काफी वायरल हुए थे। इस शादी पर कुछ लोगों ने सवाल भी उठाए थे। वहीं कुछ लोगों ने इस शादी का समर्थन किया था। उनका कहना था ये हाटी समुदाय की पुरानी परंपरा है। वहीं अब इन तीनों की कुछ और फोटो वायरल हो रही है। जिसमें दोनों भाई अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ घूमने निकले हैं।


नई नवेली दुल्हनिया की दोनों पतियों के साथ फोटो

दोनों भाई अपनी नई नवेली दुल्हनिया के साथ फोटो खिंचवाते हुए दिखाई दे रही है। ये तस्वीरें किसी मंदिर के पास ली गई है। लोगों का कहना है कि शादी के बाद तीन किसी मंदिर में माथा टाकने गए थे। ये इसी दौरान की फोटो हैं। इन तस्वीरों में सुनीता ने अपने दोनों पतियों के साथ अलग-अलग पोज दिए हैं। सुनीता ने इस दौरान नीले रंग का सूट पहना हुआ है। वहीं दोनों भाइयों ने सफेद रंग की शर्ट पहनी हुई है। एक तस्वीर में सुनीता ने दुपट्टे से सिर ढका हुआ है। ये तस्वीर मंदिर के पास ली गई है। वहीं दूसरी तस्वीर एक पेड़ के सामने ली गई है।

क्या है बहुपति विवाह
बता दें कि हाटी समुदाय ने बहुपति विवाह को लंबे समय से अपनाया हुआ है। इस परंपरा के तहत एक महिला दो या अधिक भाइयों से विवाह कर सकती है। इसके पीछे की वजह पारिवारिक एकता और संपत्ति का विभाजन रोका जाना बताया जाता है। जोड़ीदारा विवाह में आम तौर पर बारात दुल्हन के घर नहीं बल्कि दूल्हों के घर जाती है और यह विवाह ‘रमलसार पूजा’ के अनुसार बिना फेरों के ‘सिन्ज’ रस्म के साथ संपन्न होता है। हालांकि यह विवाह सांस्कृतिक रूप से मान्य है लेकिन कानूनी दृष्टिकोण से इसकी वैधता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हिंदू विवाह अधिनियम 1955 की धारा 5 केवल एक पति-पत्नी विवाह को मान्यता देती है।

About jagatadmin

Check Also

दामाद के घर में ससुराल वालों ने डाला डेरा, 500 लोग पहुंचे, लव मैरिज के बाद दूल्हे ने नहीं किया यह काम, अब ऐसी डिमांड की सब हैरान

Kanker News: कांकेर जिले में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *