ताज़ा खबर
Home / Uncategorized / छठा फेरा लिया, फोन आया… और कॉल पर बात करते ही दूल्हा बोला- नहीं लूंगा 7वां फेरा… फिर जो हुआ वो हैरान कर देगा!

छठा फेरा लिया, फोन आया… और कॉल पर बात करते ही दूल्हा बोला- नहीं लूंगा 7वां फेरा… फिर जो हुआ वो हैरान कर देगा!

शादियों में दूल्हा-दुल्हन के परिवार के बीच अनबन होना आम बात है। लेकिन कई बार ये अनबन इतनी आगे बढ़ जाती है कि बारात ही वापस लौट जाती है।

कुछ ऐसा ही मामाला राजस्थान से सामने आया है, जहां करौली जिले में एक शादी के दौरान उस वक्त हंगामा हो गया जब दूल्हे ने अचानक शादी से मना कर दिया। ये मामला नादौती तहसील का है।

क्यों फेरों के बीत तोड़ी शादी?

शादी की रस्में चल रही थीं और दूल्हा-दुल्हन ने छह फेरे भी ले लिए थे। लेकिन जैसे ही सातवां फेरा लेने का वक्त आया, दूल्हे को एक फोन कॉल आया। फोन आने के बाद दूल्हे का मन बदल गया और उसने शादी से इनकार कर दिया।

ये सुनकर दुल्हन का परिवार गुस्से में आ गया। उन्होंने दूल्हे, उसके पिता और कुछ रिश्तेदारों को पकड़ लिया और बंधक बना लिया। शादी में आए मेहमान भी हैरान रह गए कि अचानक ऐसा क्या हो गया कि फेरों के बीच दूल्हे ने शादी तोड़ दी।

शादी में 56 लाख रुपये हुए थे खर्च

घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन दोनों परिवारों ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं कराई, इसलिए पुलिस बस निगरानी करती रही। गांव की पंचायत और बड़े-बुजुर्ग अब इस मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि दुल्हन के परिवार ने इस शादी में करीब 56 लाख रुपये खर्च किए थे। जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है। अब पंचायत ये सोच रही है कि क्या ये पैसा दूल्हे के परिवार से वापस लिया जाए।

दूल्हे को किसने किया था कॉल

गांववालों के मुताबिक दूल्हे को फेरों के बीच किसी लड़की का फोन आया था, जिसके बाद ही उसने तुरंत शादी तोड़ने का फैसला लिया था। फिलहाल मामला पंचायत में है और पुलिस किसी भी झगड़े से बचने के लिए निगरीनी बरत रही है।

About jagatadmin

Check Also

महाराष्ट्र के महा ठग। पूजा कर एक लाख का ग्यारह करोड़ रुपए बनाने की हुई थी डील

दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ा महाठग गैंग, तीन आरोपी गिरफ्तार   रकम को सौ गुना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *