




पाकिस्तानी सेना प्रमुख के बयान से छिड़ा नया विवाद
पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर ने अभी हाल ही में भारत और कश्मीर को लेकर तीखी बयानबाजी की थी. इन सबके बाद से दोनों देशों की सेनाओं की ताकत पर फिर से बहस शुरू हो गई.




भारत और पाकिस्तान में युद्ध हो तो कौन जीतेगा?
अब सवाल उठता है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो, तो कौन-सी सेना ज्यादा ताकतवर है? साथ ही ये सवाल भी उठा ति पाकिस्तान भारत के सामने कितने दिनों तक टिक पाएगा?

भारत के पास है दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सेना
ग्लोबल फायरपावर की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के पास 14.44 लाख एक्टिव सैनिक हैं, जो दुनिया में दूसरे नंबर पर है. वहीं, पाकिस्तान की बात की जाए तो इनके पास एक्टिव सैनिक सिर्फ 6.5 लाख हैं.
पैरामिलिट्री में भी भारत का पलड़ा भारी
जानकारी के अनुसार, भारत के पास 25 लाख से ज्यादा अर्धसैनिक बल (पैरामिलिट्री) हैं, जबकि पाकिस्तान के पास सिर्फ 5 लाख. यह बड़ा अंतर भारत की आंतरिक सुरक्षा को और मजबूत बनाता है.

भारत के पास ज्यादा खतरनाक टैंक और मिसाइलें
भारतीय सेना के पास अर्जुन टैंक, ब्रह्मोस और पिनाका जैसे हथियार हैं, जबकि पाकिस्तान के पास 3700 के करीब टैंक हैं. लेकिन टेक्नोलॉजी और मारक क्षमता में भारत पाकिस्तान से आगे है.

वायुसेना में भी भारत की धुआंधार ताकत
भारतीय वायुसेना के पास 2229 एयरक्राफ्ट, जिसमें 600 फाइटर जेट्स हैं. राफेल, मिराज, मिग-29 और सुखोई जैसे आधुनिक फाइटर जेट भारत को एयर स्ट्राइक में बेहद ताकतवर बनाते हैं. पाकिस्तान के पास 1434 एयरक्राफ्ट हैं, जिसमें सिर्फ 387 फाइटर जेट शामिल हैं.

नौसेना में भी भारत की पकड़ मजबूत
भारत के पास 150 युद्धपोत, परमाणु पनडुब्बियां और INS विक्रांत जैसे विमानवाहक पोत हैं, जबकि पाकिस्तान के पास सिर्फ 114 जहाज और 8 पनडुब्बियां हैं.भारत के पास एडवांस मिसाइल सिस्टम हैं, जो किसी भी दुश्मन को आसानी से हरा सकती हैं.

पाकिस्तान की रैंक 9वें से गिरकर 12वें पर
हालांकि, पाकिस्तान के पास भी मिसाइलें हैं, लेकिन भारत की रेंज और टेक्नोलॉजी ज्यादा उन्नत है. भारत की ग्लोबल रैंकिंग वैल्यू 0.1025 है, जो इसे काफी ताकतवर बनाती हैं. वहीं, पाकिस्तान 0.1695 अंक के साथ 12वें नंबर पर है.
Jagatbhumi Just another WordPress site
