ताज़ा खबर
Home / Uncategorized / ट्रेन के 2AC कोच में बेटिकट सफर कर रही थी महिला, RPF के आने पर कहने लगी ऐसी घटिया बातें कि यूजर्स भी कांप उठे!

ट्रेन के 2AC कोच में बेटिकट सफर कर रही थी महिला, RPF के आने पर कहने लगी ऐसी घटिया बातें कि यूजर्स भी कांप उठे!

भारतीय रेलवे में ट्रेन में सफर के दौरान ट्रेन टिकट लेने का नियम सदियों से चला आ रहा है। लेकिन कुछ पैसेंजर्स ऐसे भी होते हैं, जो नियमों को ताक पर रखकर अक्सर बेटिकट ही पकड़े जाते हैं। TTE के हाथों बेटिकट पकड़े जाने पर जहां ज्यादातर पैसेंजर मान-मनौवल पर आ जाते हैं और तगड़े फाइन के चलते गलती मान लेते हैं। वहीं कुछ यात्री ऐसे भी होते हैं, जो अपनी मर्यादाओं का पार करते हुए गलत बातें करने लगते हैं।

इंटरनेट पर वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है। क्लिप में एक महिला को ट्रेन के AC कोच में बर्थ पर बैठे हुए देखा जा सकता है। जिसे RPF (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) के जवान उठाने के लिए आए है। लेकिन वीडियो में आगे वह उन्हें ऐसी-ऐसी बातें बोलती है। जिससे न सिर्फ पुलिस वालों का बल्कि इंटरनेट यूजर्स का भी माथा घूम गया है, लोग महिला पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

बेटिकट सफर के बाद पार की हदें…

इस वीडियो में महिला 2AC कोच की लोअर बर्थ पर बैठी होती है, उसे उठाने ही RPF पुलिस वाले आते हैं और उससे कहते है कि आप उठ जाइए, ये आपकी सीट नहीं है। जिसके जवाब में महिला कहती है कि मैंने कब कहा मेरी सीट है। फिर आरपीएफ पुलिस उससे उसकी सीट का नंबर पूछती है और वहां जाने को कहती है। इसके बाद वह बिल्कुल शांत बैठी होती है।

तभी ट्रेन में मौजूद एक पैसेंजर कहता है कि लेडी कांस्टेबल को बुलाओ। यह सुनते ही महिला तमतमा उठती है और तुरंत उसे मारने उठती है और कहती है कि ‘काट के डाल दूंगी तेरे टुकड़े-टुकड़े करके..मैं हूं लेडी कांस्टेबल’, इस क्लेश के बाद वह वापस सीट पर बैठ जाती है।

जब पुलिस वाले उसे रोकने की कोशिश करते है, तो वह उनसे भी भिड़ जाती है और कहती है कि ‘मेरे पास है टिकट, लेकिन नहीं दिखाउंगी, मजाक बना रखा है।’ करीब 1 मिनट 50 सेकंड की यह वायरल क्लिप इसी के साथ खत्म हो जाती है। लेकिन यूजर्स भी इस वीडियो को देखकर महिला पैसेंजर के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

यह घटना कब और कहा की है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। इस वायरल वीडियो पर रेलवे की कार्रवाई से भी जुड़ी कोई अपडेट अभी सामने नहीं है।

About jagatadmin

Check Also

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना *- 5 से 11 नवम्बर 2025 तक श्रद्धालु करेंगे तीर्थ दर्शन* …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *