



फर्ज कीजिए आप अपनी छत पर बेफिक्र होकर घूम रहे हों और अचानक आपको आसमान में तेज आवाज सुनाई दे तो आप क्या करेंगे? जाहिर बात है, आसमान से आवाज आती देख आपकी नजरें भी आकाश की ओर जाएंगी. इसके बाद कैसा हो कि आपको पता लगे कि यह आवाज एक हेलीकॉप्टर की है? खैर इसमें कोई बड़ी बात नहीं है कि आपको आकाश में हेलीकॉप्टर उड़ता दिख जाए.



लेकिन अगर यह हेलीकॉप्टर आपके पड़ोसी की छत पर आकर लैंड करे और उसमें से घर का सामान लोग खाली करने लगे तो यकीनन ये वो नजारा होगा जो आपने कभी नहीं देखा होगा. ऐसा ही कुछ हुआ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में. जी हां, आइए आपको बताते हैं पूरा मामला, जिसके बाद पड़ोस के लोगों में डर का माहौल है.
हेलीकॉप्टर से घर का सामान शिफ्ट कर मोहल्ले में जमाया रौला
आमतौर पर लोग घर बदलते वक्त ट्रक या लोडिंग गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन एक परिवार ने इस ट्रेंड को ही हवा में उड़ा दिया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हेलीकॉप्टर को घर के ऊपर लटकते हुए देखा जा सकता है, जो धीरे-धीरे सामान नीचे गिरा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक हेलीकॉप्टर घर की छत के ऊपर मंडरा रहा है, और उसके नीचे बंधे बड़े बड़े पैकेट एक एक करके नीचे गिराए जा रहे हैं. कुछ बैग सीधे छत पर गिरते हैं, तो कुछ लोगों को हाथ बढ़ाकर पकड़ने पड़ते हैं. ये नजारा देखने में किसी फिल्मी स्टंट से कम नहीं लगता.