ताज़ा खबर
Home / Uncategorized / ट्रंप ने जेलेंस्की को जड़ा कड़ा तमाचा! पुतिन के सहयोगी ने बैठक में तीखी बहस पर कह दी बड़ी बात

ट्रंप ने जेलेंस्की को जड़ा कड़ा तमाचा! पुतिन के सहयोगी ने बैठक में तीखी बहस पर कह दी बड़ी बात

व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ यूक्रेनी प्रेसिडेंट वोलोदिमिर जेलेंस्की की तीखी बहस को रूसी मीडिया एक अच्छी खबर के तौर पर देख रहा है. वहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सहयोगी भी इससे बहुत खुश हैं. रूसी सुरक्षा परिषद के उप प्रमुख और पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने टेलीग्राम पर लिखा कि यूएस प्रेसिडेंट ने यूक्रेन को कड़ा तमाचा जड़ा है, हालांकि यह नाकाफी है- हमें नाजी मशीन (जेलेंस्की सरकार) की सैन्य सहायता बंद करनी होगी.

ट्रंप-जेलेंस्की बहस पर फिदा रूसी मीडिया

राज्य-नियंत्रित मीडिया आउटलेट आरटी ने ट्रंप-जेलेंस्की की बैठक को लेकर एक्स पर लिखा, “जेलेंस्की अपने दोनों पैरों के बीच हाथ रखकर बैठे हैं, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति उन पर निशाना साध रहे हैं. रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा के मुताबिक यह चमत्कार ही था कि ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, किसी तरह जेलेंस्की पर हमला करने से खुद को रोक पाए. उन्होंने टेलीग्राम पर लिखा, “मुझे लगता है कि जेलेंस्की का सबसे बड़ा झूठ व्हाइट हाउस में उनका यह दावा था कि 2022 में कीव शासन अकेला था.”

इस बीच, रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष के प्रमुख किरिल दिमित्रिएव ने ओवल ऑफिस में हुई तीखी नोकझोंक को ऐतिहासिक बताया. दिमित्रिएव 18 फरवरी को सऊदी अरब में आयोजित रूसी-अमेरिकी वार्ता में मास्को के वार्ताकारों में से एक थे. व्हाइट हाउस में हुई ट्रंप-जेलेंस्की नोकझोंक के बाद जहां अधिकांश यूरोपीय नेताओं ने जेलेंस्की और यूक्रेन का समर्थन किया, वहीं हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन ट्रंप की तारीफ करते नजर आए.

पुतिन के दोस्त का रिएक्शन

पुतिन के विक्टरदोस्त ओर्बन के मुताबिक ट्रंप शांति के लिए बहादुरी से खड़े हैं, भले ही कई लोगों के लिए इसे पचाना मुश्किल हो. उन्होंने एक्स पर लिखा, “शक्तिशाली लोग शांति कायम करते हैं, कमजोर लोग युद्ध करते हैं.” रूस की अंतर्राष्ट्रीय मानवीय सहयोग एजेंसी के प्रमुख येवगेनी प्रिमाकोव ने टेलीग्राम पर लिखा, “हर किसी ने सबकुछ देखा. मैं सिर्फ इस ओर ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं कि कीव शासन की प्रकृति क्या है. उकसावा, खूनी उकसावा. अभी जेलेंस्की और उनके सहयोगी उकसावे में रुचि रखते हैं, जिससे शांतिपूर्ण नागरिकों की सामूहिक मृत्यु हो सकती है, कुछ ऐसा जो पहले कभी न हुआ हो.”

इससे पहले शुक्रवार (1 मार्च 2025) को ओवल ऑफिस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ राष्ट्रपति जेलेंस्की की मुलाकात एक शोरगुल वाली तीखी बहस में बदल गई. अमेरिकी नेताओं ने जेलेंस्की पर उनकी टिप्पणियों के लिए व्हाइट हाउस और अमेरिका का अनादर करने का आरोप लगाया. वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति ने उन पर आक्रमण का शिकार होने की हताशा को महसूस नहीं करने का आरोप लगाया.

About jagatadmin

Check Also

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना *- 5 से 11 नवम्बर 2025 तक श्रद्धालु करेंगे तीर्थ दर्शन* …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *