ताज़ा खबर
Home / Uncategorized / जवान बेटी को बाबा के पास लाया बाप, मां के सामने ही छाती पर लगाया हाथ, करता रहा छेड़खानी

जवान बेटी को बाबा के पास लाया बाप, मां के सामने ही छाती पर लगाया हाथ, करता रहा छेड़खानी

पहले के समय में लोग जानकारी के अभाव में झोलाछाप डॉक्टरों के पास इलाज के लिए जाते थे. इन लोगों के पास कोई मेडिकल डिग्री नहीं होती थी. सिर्फ लोगों द्वारा जुबानी तौर पर इनके इलाज के किस्से फैला दिए जाते थे, जिसके बाद लोग आंख मूंदकर इनके पास इलाज के लिए आने लगते थे. ऐसे झोलाछाप डॉक्टर्स या कहें तो पाखंडी बाबाओं का कारोबार इसकी वजह से काफी फलता-फूलता था.

समय के साथ लोगों में ज्ञान जगा तो उन्हें इन पाखंडियों की असलियत का पता चला. शहरों में तो अब लोग बीमार होने के बाद डॉक्टर्स के पास जाने से पहले उनकी डिग्री और एक्सपीरियंस का भी पता लगाते हैं. लेकिन ग्रामीण इलाकों में आज भी ऐसे कई झोलाछाप डॉक्टर्स या पाखंडी बाबा मौजूद हैं जो भोले-भाले लोगों को ठगने का धंधा कर रहे हैं. इसी का एक नमूना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पेट दर्द से परेशान थी बेटी
वायरल हो रहे इस वीडियो में मां-बाप ही अपनी बेटी को पाखंडी बाबा के पास इलाज एक लिए लेकर आया था. बेटी को काफी समय से पेट में दर्द की समस्या थी. दवाइयों से जब दर्द ठीक नहीं हुआ तो किसी एक्सपर्ट को दिखाने की जगह कपल उसे एकल झोलछाप पाखंडी बाबा के पास ले आया. इलाज के नाम पर ये बाबा लड़की को छाती के ऊपर और नीचे हाथ लगाता नजर आया. हैरानी की बात तो ये थी कि बाबा ये गंदी हरकत उसके मां बाप के सामने कर रहा था.

About jagatadmin

Check Also

दामाद के घर में ससुराल वालों ने डाला डेरा, 500 लोग पहुंचे, लव मैरिज के बाद दूल्हे ने नहीं किया यह काम, अब ऐसी डिमांड की सब हैरान

Kanker News: कांकेर जिले में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *