ताज़ा खबर
Home / Uncategorized / सुहागरात पर कपल ने सारी हदें की पार, फेसबुक पर शेयर की ऐसी फोटो, यूजर्स बोले- ‘ठीक है वीडियो भेज दो’

सुहागरात पर कपल ने सारी हदें की पार, फेसबुक पर शेयर की ऐसी फोटो, यूजर्स बोले- ‘ठीक है वीडियो भेज दो’

सोशल मीडिया आजकल हमारे जीवन का अहम हिस्सा हो गया है. साथ ही लोगों ने इसपर पॉपुलर होने की होड़ में सभी हदें पार कर दी हैं. सोशल मीडिया पर शादी विवाह की तस्वीरें अपलोड करना और अपनों संग शेयर करते हैं. लेकिन कभी कभार लोग हद भी पार कर देते हैं. अब फेसबुक पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, इसमें एक कपल अपनी सुहागरात की तस्वीर शेयर किया है.

शादी-विवाह हमारे जीवन का अहम अंग हैं. लोग अपनी शादी और अपने पार्टनर से कई प्रकार की उम्मीदें लगाकर बैठे रहते हैं. वे अपने अहम पल लोगों के साथ शेयर करना भी नहीं भूलते हैं. मगर, कभी-कभी वे हद भूलकर वो पल भी शेयर कर बैठते हैं, जो काफी प्राइवेट होता है. वे पल इतने खास होते हैं कि परिवार से भी नहीं शेयर किया जा सकता है. वे दो कपल के बीच की बात होती है. लोग अपनी शादी की मोमेंट तो छोड़िए, अपनी सुहागरात की तस्वीरें शेयर करने से नहीं चूकते हैं, मगर उन्हें ट्रोल के सिवा कुछ नहीं मिलता है.

सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर एक कपल ने अपने सुहागरात की तस्वीर शेयर की है. Rahul.Radha143 नाम की आईडी से यह सुहागरात की तस्वीर शेयर की गई है. इसमें लड़का लड़की शादी के जोड़े में दिख रहे हैं. पहले तस्वीर में कपल एक दूसरे को कडल करके बैठे हुए हैं, लड़का अपनी दुल्हनियां को kiss करते हुए दिख रहा है. वहीं, दूसरी तस्वीर में उसकी दुल्हनिया उसे kiss करते दिख रही है. इस तस्वीर को उन्होंने कैप्शन दिया है- आज हमारी सुहागरात है #Photgraphy. इस पोस्ट को 38 हजार से अधिक लोगों ने देखा है. जबकि हजारों यूजर्स ने जमकर कमेंट भी किया है.

About jagatadmin

Check Also

दामाद के घर में ससुराल वालों ने डाला डेरा, 500 लोग पहुंचे, लव मैरिज के बाद दूल्हे ने नहीं किया यह काम, अब ऐसी डिमांड की सब हैरान

Kanker News: कांकेर जिले में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *