ताज़ा खबर
Home / Uncategorized / शेर के बाड़े में कूदकर फंस गया शख्स, आगे जो खुद ही देख लीजिए | देखें वीडियो

शेर के बाड़े में कूदकर फंस गया शख्स, आगे जो खुद ही देख लीजिए | देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक खौ़फनाक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो शेर और एक शख्स से जुड़ा है. इसमें एक शख्स शेर के बाड़े में फंस जाता है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यक्ति बाड़े के अंदर किसी कारण से घुस जाता है और अचानक शेर की नजर उस पर पड़ जाती है. शेर को अपनी ओर आते देख शख्स घबराता हुआ दिखाई देता है और पूरी तरह से डर के साये में होता है. यह दृश्य देखकर किसी भी व्यक्ति का दिल दहल जाएगा. वाइल्ड एनिमल से जुड़ा यह वीडियो खूब ध्यान खींच रहा है.

शेर के बाड़े में फंसा शख्स

वीडियो में आप देख सकते हैं कि शेर बाड़े में बंधे होने के बावजूद शख्स के पास पहुंचता है और उसे दबोचने की कोशिश करता है. शेर की इस हरकत से शख्स का डर बढ़ जाता है, लेकिन वह पूरी कोशिश करता है कि वह शेर के सामने हिम्मत न हारे. शेर ने अपने शिकारी स्वभाव को दिखाते हुए शख्स के पास आने और उसे डराने में कोई कसर नहीं छोड़ी. हालांकि, एक पल के लिए शेर पीछे हट जाता है, लेकिन वह फिर भी शख्स के करीब से गुजरता है. इस घटना में शख्स की हिम्मत साफ नजर आती है, जो शेर के सामने डरकर भी हड़बड़ाया नहीं, बल्कि साहस से स्थिति का सामना किया.

देखिए वीडियो:

About jagatadmin

Check Also

दामाद के घर में ससुराल वालों ने डाला डेरा, 500 लोग पहुंचे, लव मैरिज के बाद दूल्हे ने नहीं किया यह काम, अब ऐसी डिमांड की सब हैरान

Kanker News: कांकेर जिले में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *