ताज़ा खबर
Home / Uncategorized / ‘भाई’ से ही इश्क कर बैठी 26 साल की लड़की, बोली- घरवाले नाराज, लेकिन शादी करूंगी तो उसी से

‘भाई’ से ही इश्क कर बैठी 26 साल की लड़की, बोली- घरवाले नाराज, लेकिन शादी करूंगी तो उसी से

कहते हैं कि प्यार अंधा होता है. ये जात-पात, धर्म-मजहब कुछ नहीं देखता. लेकिन क्या हो अगर कोई लड़की अपने ‘भाई’ से ही इश्क कर बैठे. इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक अजीबोगरीब लव स्टोरी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. घरवाले रिश्ते के खिलाफ हैं, लेकिन लड़की अड़ गई है- शादी करूंगी तो उसी से. 26 वर्षीय लड़की ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि कैसे यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के बाद दोनों एक-दूसरे के इतने करीब आ गए कि अब एक-दूजे से जुदा नहीं हो सकते.

द सन में छपी रिपोर्ट के अनुसार, लड़की ने बताया कि वह पिछले तीन साल से अपने चचेरे भाई के साथ रिलेशनशिप में है और उससे शादी करना चाहती है. उसने कहा, बचपन में हम दोस्तों की तरह थे. अक्सर एक साथ सोते थे, यहां तक कि घरवालों ने भी हमारी बॉन्डिंग और केमिस्ट्री को नोटिस किया था. लड़की ने बताया कि तब उसके दूसरे भाई-बहन मजाकिया लहजे में अक्सर उससे पूछते थे- तुम दोनों लव बर्ड हो क्या?

लॉकडाउन ले आया करीब

लड़की का कहना है कि पहले तो उसे यह मजाक ही लगता था. लेकिन धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ा और अब वे अपनी लाइफ में इतना आगे बढ़ चुके हैं कि पीछे मुड़कर देखना मुश्किल है. लड़की ने बताया कि ग्रेजुएट होने के बाद दोनों अपने-अपने करियर में आगे बढ़ रहे थे, लेकिन कोविड-19 में लगे लॉकडाउन ने उन्हें फिर से करीब ला दिया.

फिर भाई-बहन करने लगे डेट

वायरल हुई सोशल मीडिया पोस्ट में लड़की ने बताया, लॉकडाउन की वजह से हम दोनों फिर से करीब आ गए. लेकिन इस बार का अहसास बचपन की दोस्ती वाला नहीं, बल्कि प्यार वाला अहसास था. लड़की ने कहा, हमें प्यार हो गया था. इसके बाद दोनों ने घरवालों की नजरों से बचकर एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया.

लड़की बोली- शादी करूंगी तो उसी से

लेकिन जैसे ही घरवालों की इसकी भनक लगी, उन्होंने दोनों को एक-दूसरे से दूर रहने को कहा. लेकिन लड़की अड़ गई कि वह चेचेरे भाई से ही शादी करेगी. भले ही इस शादी से होने वाले बच्चे अनुवांशिक बीमारियों से ग्रस्त हों, लेकिन वह अपने फैसले पर अडिग है. उसने घरवालों से भी कह दिया कि दोनों कानूनी रूप से शादी कर सकते हैं.

लोग बोले- ये मूर्खतापूर्ण फैसला

लड़की ने सोशल साइट रेडिट पर इस मामले में लोगों से सलाह भी मांगी, जिस पर टिप्पणियों की बाढ़ आ गई. अधिकांश यूजर्स ने इसे मूर्खतापूर्ण फैसला करार देते हुए लड़की से कहा कि अभी भी वक्त है वह घरवालों की बात माने लें. एक यूजर ने लिखा, समाज आपके बच्चों को कभी स्वीकार नहीं करेगा. क्या आप ऐसा होते हुए देखना पसंद करेंगे. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, इसे ही मानसिक दीवालियापन कहते हैं.

 

About jagatadmin

Check Also

दामाद के घर में ससुराल वालों ने डाला डेरा, 500 लोग पहुंचे, लव मैरिज के बाद दूल्हे ने नहीं किया यह काम, अब ऐसी डिमांड की सब हैरान

Kanker News: कांकेर जिले में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *