



ऐश्वर्या आराध्या का रिश्ता
बच्चन बहू ऐश्वर्या और उनकी लाडली बेटी आराध्या हर वक्त ही एक साथ रहती हैं। 13 साल की आराध्या को ऐश कभी अकेला नहीं छोड़ती हैं। जो साबित करता है कि, मां बेटी का रिश्ता कैसा है। बेशक ही ऐश ने आराध्या के लिए उसके जन्म के वक्त से ही बहुत कुछ सहा है और बेटी को प्रोटेक्ट किया है।




जब प्रेगनेंट थीं ऐश्वर्या
हर मां की तरह ही प्रेगनेंसी के वक्त से ही ऐश्वर्या बच्ची के लिए एक टांग पर खड़ी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार ऐश्वर्या ने डिलीवरी के वक्त भी बहुत दर्द सहा था जिसपर अमिताभ ने खुद उनकी बहुत तारीफ की थी।

बेटी के लिए सहा दर्द
ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या के जन्म के वक्त सी सेक्शन या एपिड्यूरल नहीं बल्कि नॉर्मल डिलीवरी वाला ऑप्शन चुना था। जिसके लिए उन्हें घंटो का लेबर पेन सहना पड़ा था।

नहीं ली दवा
वैसे तो नॉर्मल या सी सेक्शन हर तरह की डिलीवरी ही बहुत ज्यादा दर्दनाक होती है। लेकिन हर मां केवल अपने बच्चे के लिए ही ये दर्द सहती है। ऐश ने करीब 2-3 घंटे प्रसव पीड़ा सहन की और उन्हें इस वक्त में काफी परेशानी भी हुई थी।

सीने से लगाए रखतीं हैं बिटिया को
जन्म के वक्त मां-बेटी का जैसा रिश्ता था आज भी बिल्कुल वैसा ही है। बहुत सी माएं ऐश्वर्या जैसी पेरेन्टिंग फॉलो करती हैं। बेशक ही बच्चों के लिए उनकी मां से बेहतर फैसले कोई नहीं ले सकता है। भले ही इस बीच मां को कितना दर्द हो रहा है।