



दक्षिण एशिया के कई देश तूफान की आहट से डरे हुए हैं. जापानी मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में 2 सुपर टाइफून तबाही मचाने आ रहे हैं. एक का नाम क्रैथॉन है, जिसकी स्पीड 215 KM से ज्यादा होगी. लेकिन सबसे ज्यादा डर तूफान जेबी को लेकर है. क्योंकि 100 साल पहले जब जेबी तूफान आया था तो 195 KM की रफ्तार से तबाही मचाई थी. एक झटके में लाखों घर उड़ गए थे. जापान, फिलीपींस समेत कई देश इसे लेकर हाईअलर्ट पर हैं.



जापान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इन तूफानों से कितनी तबाही मचेगी, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. सोमवार सुबह लगभग 6 बजे जेबी टाइफून चिचिजिमा से लगभग 220 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में था. अभी इसकी रफ्तार काफी कम है. लेकिन यह चंद सेकेंड में रफ्तार कई गुनी कर लेता है. मौसम विभाग का मानना है कि मंगलवार सुबह तक हचिजोजिमा से लगभग 190 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में होगा. टाइफून जेबी नाम सुनकर लोग दशहत में हैं. क्योंकि इसे एक ऐसे तूफान के रूप में जाना जाता है, जिसने जापान में बहुत तबाही मचाई थी.
एक झटके में 98,000 घर तोड़ दिए
tokyoweekender की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस ने एक झटके में 98,000 घर तोड़ दिए. बिजली के खंभे कई किलोमीटर दूर तक उड़ा ले गया. इसकी वजह से 30 लाख से ज्यादा लोग महीनों बेघर रहे. हालांकि, इसमें जान का नुकसान काफी कम हुआ. रिकॉर्ड के अनुसार, इसकी वजह से तब 14 लोगों की मौत हुई थी और 980 लोग घायल हो गए थे. हालांकि, कई एक्सपर्ट इस आंकड़े पर सवाल खड़े करते हैं. उनका मानना है कि तब मौतों को रिकॉर्ड करना का सिस्टम उतना बेहतर नहीं था.
टकराया तो काफी नुकसान पहुंचाएगा
मौसम एक्सपर्ट का मानना है कि अगर यह शहरों के पास तट से टकराया तो काफी नुकसान पहुंचाएगा. क्योंकि इसे समुद्र में लहरें कई फीट ऊपर उठेंगी. शहर के अंदर भी पानी आ सकता है. इसलिए लोगों को समुद्र तट के पास न जाने की चेतावनी जारी की गई है. कई इलाकों से लोगों को हटाया जा रहा है. तूफानी हवाएं चल सकती हैं. बिजली गिरने और भारी बारिश होने इमारतों को नुकसान होने का अनुमान है. कई इलाकों में बाढ़ आने की भी आशंका जताई गई है.
सबसे घातक तूफानों में चौथे नंबर पर
जेबी टाइफून को सबसे घातक तूफानों में चौथे नंबर पर रखा जाता है. जापान में बीते 100 साल में जो 6 सबसे बड़े तूफान आए हैं, उनमें भी इसका नाम है. इन्हें बिग-6 कहा जाता है. नेशनल सेंटर फॉर एटमॉस्फेरिक रिसर्च की रिपोर्ट की मानें तो जेबी टाइफून जिस तरह से अपनी स्पीड बदलता है, वैसा कोई और तूफान नहीं. आमतौर पर यह तूफान जल्दी नहीं आता. मौसम विभाग का अनुमान है कि यह 25 से 50 साल के बाद ही लौटता है. लेकिन इस बार यह 100 साल बाद लौट रहा है.