ताज़ा खबर
Home / राज्य / म्यांममार में अवैध तरीके से ट्रैक में करोड़ो का सामान हेरोइन बरामद
म्यां मार में अवैध तरीके से ट्रैक में करोड़ो का सामान हेरोइन बरामद

म्यांममार में अवैध तरीके से ट्रैक में करोड़ो का सामान हेरोइन बरामद

आइजोल. असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस ने दो अलग-अलग अभियानों में 4.34 करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन और विदेशी सिगरेट जब्त की है. यह जानकारी अर्धसैनिक बल द्वारा जारी एक बयान में दी गई है. बयान में कहा गया है कि यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना पर की गई. असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस के संयुक्त दल ने आइजोल के फ़ॉकलैंड इलाके में एक संयुक्त अभियान चलाया तथा इस दौरान 598 ग्राम हेरोइन जब्त की गई. एक अन्‍य अभियान में मीठी सुपारी से लदे 8 ट्रक और 22 हजार सिगरेट के पैकेट भी जब्‍त किए गए हैं.

अर्धसैनिक बल के जवानों ने आगे कहा है कि 4.18 करोड़ रुपये की हेरोइन रखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक मणिपुर का निवासी है. एक अन्य अभियान में असम राइफल्स ने 16 लाख रुपये मूल्य के विदेशी सिगरेट के 22,000 पैकेट जब्त किए हैं. इस खेप को म्यांमार से तस्करी करके दक्षिण मिजोरम के सियाहा जिले के लुंगपुक गांव में लाया गया था. बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ की जब्‍ती के बाद सुरक्षा व्‍यवस्‍था सख्‍त कर दी गई है. साथ ही सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है.

8 ट्रक जब्‍त
इस बीच मिजोरम पुलिस ने यंग मिजो एसोसिएशन (वाईएमए) के स्वयंसेवकों के सहयोग से म्यांमा से तस्करी करके लाए गए सूखी सुपारी से भरे आठ ट्रक जब्त किए हैं. यह कार्रवाई बुधवार को सैतुअल जिले के सेलिंग में एक संयुक्त अभियान के दौरान की गई. उन्होंने बताया कि इस मामले में दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सुरक्षा एजेंसियां इस बात का पता लगाने में जुटी हैं कि आखिर सूखी सुपारी की इतनी बड़ी खेप कहां के लिए जा रही थी और इसे पीछे किसका हाथ है.

सेने की तस्‍करी
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के पेट्रापोल में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते 2.25 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी का प्रयास करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारी ने बताया कि जिले में गुप्त सूचना पर अलग-अलग घटनाओं पर कार्रवाई करते हुए, बीएसएफ कर्मियों ने बांग्लादेश से भारत में प्रवेश करने वाले ट्रकों की तलाशी ली और एक वाहन से 1.58 करोड़ रुपये मूल्य के 2.5 किलोग्राम सोने के बिस्कुट जब्त किए और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

About jagatadmin

Check Also

सावन के दूसरे सोमवार, शिवमय हुआ ट्विनसिटी: भक्तों का उमड़ा जनसैलाभ, शिव महापुराण में

सावन के दूसरे सोमवार, शिवमय हुआ ट्विनसिटी: भक्तों का उमड़ा जनसैलाभ, शिव महापुराण के पांचवे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *