ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / बंदूक की नोक पर दुरंतो एक्सप्रेस में यात्रियों से लूट

बंदूक की नोक पर दुरंतो एक्सप्रेस में यात्रियों से लूट

पटना:  रविवार तड़के दिल्ली-कोलकाता दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन में 20 से अधिक हथियारबंद लुटेरे चढ़ गए। लुटेरों ने कई यात्रियों को बंदूक की नोक पर लूट लिया।

पटना के बख्तियारपुर से पहले शालिमपुर स्टेशन के पास हथियारबंद लुटेरों ने जमकर लूटपाट की। लुटेरों ने कई यात्रियों से बंदूक की नोक पर जबरन उनका पर्स, मोबाइल और गहने छीन लिए।

घटना ट्रेन संख्या 12274 दुरंतो एक्सप्रेस में तड़के करीब तीन बजे हुई। रिपोर्ट के मुताबिक एक यात्री ने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के जवान पटना स्टेशन पर ट्रेन से उतरे गए थे। जब ट्रेन बिहार के पटना को पार कर रही थी तो लगभग 10 किमी बाद ही अचानक किसी ने ट्रेन की चेन खींची।

बताया कि ट्रेन रुक गई, बाहर झांक कर देखा तो अचानक हंगामा हो रहा था और देखा कि लोग इधर-उधर भाग रहे हैं। कुछ बोगियों में 20 से अधिक हथियारबंद लोग सवार हो गए। उन्होंने कई यात्रियों का सामान छीन लिया, कोलकाता के एक कारोबारी थे उनका भी सामान छीन लिया।

यात्री के मुताबिक जीआरपी कर्मियों ने ट्रेन से नीचे उतरने से पहले यात्रियों से अपने मोबाइल फोन और चार्जर छिपाने को कहा था। खबरों की मानें तो ट्रेन की कम से कम छह-सात बोगियों में चढ़कर बदमाशों ने लूटपाट की।

वारदात को अंजाम देने के बाद पांच मिनट के अंदर ही सारे बदमाश ट्रेन से उतरकर भाग गए।कई यात्रियों से कीमती सामान ईयर रिंग्स, अंगूठी, मोबाइल छीन लिए, जिनमें से कई यात्रियों ने कोलकाता के हावड़ा स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने के बाद शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने उपरोक्त प्रकरण को संज्ञान में लेने के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।

About jagatadmin

Check Also

हम लोग कृष्‍ण के वंशज, मार-मार कर मुसलमान बना दिया… जब अनिरुद्धाचार्य के दरबार में आईं सगी बहनें

मथुरा: वृंदावन वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज हर रोज अपने गौरी गोपाल आश्रम में सभा करते हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *