ताज़ा खबर
Home / खास खबर / टीम इंडिया को मिल सकता है नया कोच, गौतम गंभीर से उठा BCCI का भरोसा?

टीम इंडिया को मिल सकता है नया कोच, गौतम गंभीर से उठा BCCI का भरोसा?

 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की बैटिंग बहुत ही खराब रही थी. अब इसे लेकर बीसीसीआई ने एक रिव्यू मीटिंग की है, जिसमें गौतम गंभीर को सपोर्ट स्टाफ के रोल पर चर्चा हुई. अब बीसीसीआई बल्लेबाजी में सुधार लाने के लिए एक नया कोच लाना चाहती है.                                                                     टीम इंडिया को मिल सकता है नया कोच, गौतम गंभीर से उठा BCCI का भरोसा?

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम की हार का सबसे बड़ा कारण बैटिंग रही थी. ज्यादातर बल्लेबाज सीरीज में फेल हुए थे. खासतौर से विराट कोहली जैसे अनुभवी बल्लेबाज के लगातार 8 बार एक ही तरीके से आउट होने और रोहित शर्मा की खराब बैटिंग के बाद बीसीसीआई की चिंता बढ़ गई है. इसलिए अब वह जल्दी से इसमें सुधार करना चाहती है. रिपोर्ट के मुताबिक, इसके लिए वह कोचिंग स्टाफ को मजबूत करना चाहती है और नए विकल्प तलाश रही है. इस खबर के सामने आने बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या गौतम गंभीर से बोर्ड का भरोसा उठ गया है?

गंभीर से उठा BCCI का भरोसा?

बीसीसीआई ने भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर 11 जनवरी को मुंबई में एक रिव्यू मीटिंग की थी. कप्तान रोहित शर्मा, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और टीम के हेड कोच गौतम गंभीर भी इस मीटिंग में मौजूद रहे. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान काफी चर्चा के पाद टीम मैनेजमेंट इस नतीजे पर पहुंची है कि बल्लेबाजी में सुधार लाने के लिए गंभीर के सपोर्ट स्टाफ को मजबूत करने की जरूरत है, जिसके लिए एक बैटिंग कोच लाया जा सकता है. इसके लिए बोर्ड ने विकल्प तलाशने शुरू कर दिए हैं.

इस रिपोर्ट के मुताबिक, बैटिंग कोच के रोल लिए घरेलू क्रिकेट के दिग्गजों की ओर देखा जा रहा है, हालांकि अभी कोई भी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. गौतम गंभीर खुद एक दिग्गज बल्लेबाज रह चुके हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वो भी सवालों के घेरे में हैं. हालांकि, गंभीर को चिंता करने की जरूरत नहीं है, उनकी जगह सुरक्षित है. बता दें उनके मौजूदा सपोर्ट स्टाफ में कोई भी बैटिंग कोच नहीं है. अभिषेक नायर और रेयान टेन डेश्काटे असिस्टेंट कोच की भूमिका में हैं. लेकिन उनका भी रोल पूरी तरह साफ नहीं है. इसलिए बोर्ड ने ये कदम उठाया है.

गंभीर के सपोर्ट स्टाफ पर लटकी तलवार

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, रिव्यू मीटिंग के दौरान मौजूदा सपोर्ट स्टाफ को लेकर चर्चा हुई है. हालांकि, ये साफ नहीं हो सका है कि क्या बात हुई है. लेकिन ऐसी खबरें सामने आई हैं कि भारतीय टीम की बैटिंग में सुधार लाने के लिए बीसीसीआई अब एक्सपर्ट्स के साथ जाने के बारे में सोच रही है.

दूसरी ओर टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर और रेयान टेन डेश्काटे पर तलवार लटक रही है. वो सवालों के घेरे में और उनका कार्यकाल छोटा भी किया जा सकता है. बता दें फिलहाल गंभीर के सपोर्ट स्टाफ में अभिषेक नायर और रेयान टेन डेश्काटे असिस्टेंट कोच, मोर्ने मोर्कल बॉलिंग कोच और टी दिलीप फील्डिंग कोच के तौर पर मौजूद हैं.

About jagatadmin

Check Also

सबकी बल्ले-बल्ले, लेकिन इन लोगों की जेब होगी ढीली, जानिए किन-किन चीजों पर लगेगा 40 फीसदी वाला ‘स्पेशल GST’

दिपावली से पहले बुधवार को जीएसटी का स्लैब कम कर केंद्र सरकार ने लोगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *