ताज़ा खबर
Home / Rajasthan / लेडी पुलिस अफसर के सामने नेतागिरी पड़ी भारी, थाने में हंगामे पर तीन नेता भेजे गए जेल

लेडी पुलिस अफसर के सामने नेतागिरी पड़ी भारी, थाने में हंगामे पर तीन नेता भेजे गए जेल

दौसा: राजस्थान के दौसा जिले के नांगल थाना क्षेत्र में नेतागिरी करना कुछ युवाओं को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में गिरफ्तार युवक को छुड़वाने थाने पहुंचे नेताओं ने पुलिसकर्मियों से अभद्र व्यवहार किया, जिसके बाद दौसा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन नेताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस पूरे घटनाक्रम का लेकर नेताओं के समर्थक सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर कई यूजर डीएसपी चारुल गुप्ता के सख्त रवैया की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पोस्ट से शुरू हुआ मामला

मामला उस समय तूल पकड़ गया जब राकेश रानीवास नामक युवक को सोशल मीडिया पर लाइव आकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। राकेश के खिलाफ शिकायत मिलने पर पुलिस ने उसे शांतिभंग की धारा में हिरासत में लिया और एसडीएम के समक्ष पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

कांग्रेस और ‘बाप’ नेताओं ने थाने में पहुंच कर की अभद्रता

राकेश की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस से जुड़े रवि सोनड, भारत आदिवासी पार्टी के जिलाध्यक्ष हंसराज मीणा और लोकेश मीणा रात के समय नांगल थाने पहुंचे। इन नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज और अभद्रता की। इतना ही नहीं, इन पर राजकार्य में बाधा पहुंचाने का भी आरोप लगाया गया है।

तीनों नेताओं को भेजा गया जेल

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल तीनों नेताओं को गिरफ्तार किया। शनिवार को उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। डीएसपी चारुल गुप्ता ने बताया कि शांति भंग के मामले में गिरफ्तार युवक को छुड़वाने कुछ लोग थाने पहुंचे थे, जिन्होंने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया। ऐसे मामलों में कोई ढील नहीं दी जाएगी।

About jagatadmin

Check Also

राजस्थान में नील ड्रम में मिला युवक का शव, घटना के बाद पत्नी-बच्चे घर से गायब

राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले में एक मकान की छत पर नील ड्रम में युवक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *