



कोटा. कोटा में आरटीओ इंस्पेक्टर नरेश बरवाल को ट्रेलर के नीचे कुचलकर मार डालने के आरोपी भागचंद गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इंस्पेक्टर की हत्या के विरोध में रविवार को परिवहन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने काम का बहिष्कार कर दिया था. वे हत्या के आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और खुद की सुरक्षा की मांग कर रहे थे. उसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिश देना शुरू किया. लेकिन जंगलों में छिपा हुआ मिला.



पुलिस के अनुसार इंस्पेक्टर की हत्या के आरोप में पकड़ा गया आरोपी भागचंद गुर्जर अजमेर के सरवाड़ का रहने वाला है. इंस्पेक्टर को मौत के घाट उतारने के बाद वह जंगलों में जाकर छिप गया था. उसकी तलाश में पुलिस की टीमों ने रविवार को कालियाखेड़ी, दोबला, शिवपुरा और नया गांव सहित कई गांवों के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया था. बाद में उसे जंगल से गिरफ्तार किया गया.
आरोपी के खिलाफ दर्ज किया हत्या और राजकार्य में बाधा का केस
पुलिस से बचने के लिए भागदौड़ करते समय गिर जाने से आरोपी घायल हो गया था. लिहाजा गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया है. हत्या के शिकार हुए आरटीओ इंस्पेक्टर नरेश बरवाल (38) कोटा के पार्वतीपुरम इलाके के रहने वाले थे. पुलिस ने इस मामले में ट्रेलर चालक के खिलाफ हत्या और राजकार्य में बाधा सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने ट्रेलर को भी जब्त कर लिया है.
चालान काटने से नाराज होकर ट्रेलर के नीचे कुचलकर मार डाला था
आरटीओ कर्मचारियों और लोगों के गुस्से को देखते हुए अस्पताल में भर्ती आरोपी की सुरक्षा का बंदोबस्त तैनात किया गया है. मंडाना थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. इंस्पेक्टर नरेश बरवाल ने हाल ही में आरोपी भागचंद गुर्जर के ट्रेलर का चालान काट दिया था. इससे उसे गुस्सा आ गया और उसने शनिवार शाम को नरेश बरवाल को ट्रेलर से कुचलकर मार डाला था. हत्या की इस वारदात के बाद से परिवहन विभाग में जबर्दस्त आक्रोश फैल गया था.