ताज़ा खबर
Home / Rajasthan / मनचलों को दिलावर की चुनौती, 3 दिन में लड़कियां वापस नहीं आईं तो बुलडोजर ही नहीं, सब कुछ चलवा दूंगा

मनचलों को दिलावर की चुनौती, 3 दिन में लड़कियां वापस नहीं आईं तो बुलडोजर ही नहीं, सब कुछ चलवा दूंगा

कोटा: शिक्षा और पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर बीते दिनों रामगंजमंडी के दौरे पर आए थे. यहां पर आम लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने बजट में घोषणाओं को लेकर उनका स्वागत किया. स्वागत के दौरान सुकेत कस्बे में कुछ नाबालिगों के परिजनों ने आकर शिकायत की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी नाबालिग लड़कियों को कोई बहला फुसलाकर ले गया है, लेकिन पुलिस दस्तयाब नहीं कर पाई है. यह सुनकर मंत्री दिलावर ने पुलिस अधिकारियों से सवाल जवाब शुरू कर दिए. उन्होंने बदमाशों को चेतावनी दे डाली कि लड़कियां तीन दिन में वापस नहीं आई तो इस आपराधिक कृत्य में शामिल बदमाशों के घरों पर बुलडोजर ही नहीं चलाया जाएगा, बल्कि उनका सब कुछ तहस नहस कर दिया जाएगा.

दिलावर ने सभा के दौरान ही माइक पर ही चेतावनी देते हुए कहा कि ‘मैं सब गुंडों से कह रहा हूं, यदि लड़कियों को दो-तीन दिन में नहीं छोड़ा गया तो मेरे से बुरा कोई भी नहीं होगा. बुलडोजर ही नहीं, जो भी चलाना होगा, वह चला दूंगा.’ इसके बाद उन्होंने कहा कि इन गुंडों के परिवार से भी मैं कह रहा हूं कि अपनी औकात में रहे. मैंने पहले भी कहा था, अभी भी कह रहा हूं, कान खोल कर सुन लें. हम प्रेम से रहते हैं, इसका यह मतलब नहीं है कि तुम गुंडागर्दी की पराकाष्ठा कर दो. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी और फोन पर डीएसपी रामगंज मंडी को कहा कि सारा काम छोड़कर इन लड़कियों को दस्तयाब करें.

पुलिस को भी किया जवाब-तलब: दिलावर ने इस दौरान मौके पर मौजूद सुकेत थाना अधिकारी छोटू सिंह से पूछा कि कितनी बालिकाएं गायब हैं? तब उन्होंने कहा कि तीन लड़कियां गायब हैं. इस बातचीत के दौरान ही छोटू सिंह ने यह भी कहा कि उन्हें कुछ समय चाहिए. अभी मोबाइल लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है. इनके संबंध में फिलहाल कोई इनपुट नहीं मिल रहा है. टीम कार्रवाई करने में जुटी हुई है. उच्च अधिकारियों को इस संबंध में सूचना दे दी है. इस दौरान दिलावर ने माइक पर ही रामगंज मंडी के डीएसपी घनश्याम मीणा को भी कई बार पुकारा, लेकिन वह कार्यक्रम स्थल से चले गए थे. इसके बाद उनसे फोन पर भी बात की और उन्हें भी निर्देश दिए कि टीम बढ़ाकर 20 कर दी जाए, लेकिन इन बालिकाओं को एक सप्ताह के भीतर दस्तयाब किया जाए.

About jagatadmin

Check Also

राजस्थान में नील ड्रम में मिला युवक का शव, घटना के बाद पत्नी-बच्चे घर से गायब

राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले में एक मकान की छत पर नील ड्रम में युवक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *