ताज़ा खबर
Home / Rajasthan / पटरी से उतरीं साबरमती सुपरफास्ट की बोगियां, ब्रेक लगाने के बाद भी नहीं रुकी ट्रेन

पटरी से उतरीं साबरमती सुपरफास्ट की बोगियां, ब्रेक लगाने के बाद भी नहीं रुकी ट्रेन

राजस्थान : राजस्थान के अजमेर में आज (18 मार्च 2024) तड़के साबरमती-आगरा सुपरफास्ट की चार बोगियां पटरी से उतर गईं। इस हादसे में कई यात्रियों को चोटें आई हैं। ये हादसा अजमेर के मदार रेलवे स्टेशन पर रात 1.04 बजे हुआ। साबरमती-आगरा कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस की टक्कर मालगाड़ी से हो गई। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, लोको पायलट ने ट्रेन को रोकने के लिए इमरजेंसी ब्रेक भी लगाया, लेकिन वह टक्कर को रोक नहीं पाया। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, मालगाड़ी से टक्कर की वजह से इंजन समेत जनरल कोच की चार बोगियां पटरी से उत गईं।

हादसे की जानकारी मिलते ही राहत-बचाव की टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी तक जनहानि की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। यात्रियों ने बताया कि जब वो सो रहे थे, तभी उन्होंने अचानक एक जोरदार आवाज सुनी। इसके बाद बोगियां पटरी से उतर गईं।

साबरमती सुपफास्ट ट्रेन कैसे हुई हादसे का शिकार

मालगाड़ी और साबरमती सुपरफास्ट ट्रेन एक ही ट्रैक पर आ गई थी। इसके बाद ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया। इसके बावजूद ट्रेन मालगाड़ी से भिड़ गई। हादसा इतना भीषण था की साबरमती आगरा केंट सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस के इंजन समेत 4 कोच डिरेल हो गए। हादसे के वक्त ट्रेन में हजारों की संख्या में यात्री मौजूद थे। ट्रेन ट्रैक से डिरेल होने के बाद पटरी से काफी दूर पहुंच गई। इलेक्ट्रिक लाइन के लिए लगे खंभों को नुकसान पहुंचा है। हादसे के काफी देर बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव का काम शुरू किया। गनीमत ये रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

रेलवे प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी

साबरमती आगरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद रेल प्रशासन ने हेल्प डेस्क नंबर 0145-2429642 जारी कर दिए हैं। लोग अपने परिजनों के बारे में इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

ये ट्रेनें हो गईं रद्द

ट्रेन नंबर 12065, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला दिनांक 18 मार्च को रद्द कर दिया गया है।

ट्रेन नंबर 22987, अजमेर-आगरा फोर्ट दिनांक 18 मार्च को रद्द कर दिया गया है।

ट्रेन नंबर 09605, अजमेर-गंगापुर सिटी दिनांक 18 मार्च को रद्द कर दिया गया है।

ट्रेन नंबर 09639, अजमेर-रेवाडी दिनांक 18 मार्च को रद्द कर दिया गया है।

ट्रेन नंबर 19735, जयपुर-मारवाड़ दिनांक 18 मार्च को रद्द कर दिया गया है।

ट्रेन नंबर 19736, मारवाड़-जयपुर दिनांक 18 मार्च को रद्द कर दिया गया है।

About jagatadmin

Check Also

राजस्थान में नील ड्रम में मिला युवक का शव, घटना के बाद पत्नी-बच्चे घर से गायब

राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले में एक मकान की छत पर नील ड्रम में युवक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *