ताज़ा खबर
Home / Raipur / रायपुर के नए कलेक्टर:IAS डॉ भूरे हर सोमवार लगाएंगे जनचौपाल

रायपुर के नए कलेक्टर:IAS डॉ भूरे हर सोमवार लगाएंगे जनचौपाल

अब IAS अधिकारी डॉ सर्वेश्वर भूरे रायपुर के नए कलेक्टर हैं। शुक्रवार शाम को उन्होंने रायपुर के कलेक्टर कार्यालय में अपनी जॉइनिंग दे दी। सर्वेश्वर छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद रायपुर के 20 वें कलेक्टर हैं। साल 2011 बैच के आईएएस अधिकारी डॉक्टर सर्वेश्वर भूरे इससे पहले दुर्ग जिले में बतौर कलेक्टर अपनी सेवाएं दे रहे थे।

अविभाजित मध्यप्रदेश के इतिहास की बात की जाए तो रायपुर जिले को 54 वें कलेक्टर के रूप में डॉ भूरे मिले हैं। भंडारा के रहने वाले सर्वेश्वर ने एमबीबीएस की डिग्री महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस नासिक से ली है । इससे पहले वो मुंगेली, कवर्धा , बिलासपुर और बस्तर जैसे इलाकों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

आते ही डॉक्टर सर्वेश्वर भूरे ने अपना एक्शन दिखाना शुरू कर दिया है। रायपुर जिले में अब मंगलवार की बजाय सोमवार को जन चौपाल लगा करेगी। इस दौरान कलेक्टर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और फौरन अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश देंगे।

हर मंगलवार को कलेक्टर एक समीक्षा बैठक लेंगे जिसमें तमाम विभागों में हो रहे कामों की जिला स्तर पर समीक्षा की जाएगी । इसके अलावा सप्ताह में 2 दिन कलेक्टर सर्वेश्वर रायपुर के कलेक्ट्रेट ऑफिस में नहीं मिलेंगे। वह बुधवार और शुक्रवार को जिले के अलग-अलग जगहों का दौरा करेंगे।

फील्ड पर जाकर देखेंगे कि सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक से हो रहा है या नहीं।रायपुर के कलेक्टर की जिम्मेदारी संभाल रहे IAS सौरभ कुमार को विदाई दी गई । कलेक्ट्रेट परिसर के तमाम अफसरों और कर्मचारियों ने सौरभ कुमार के कार्यकाल को सराहाते हुए उन्हें विदा किया। सौरभ कुमार बिलासपुर के कलेक्टर बनाए गए हैं।

About jagatadmin

Check Also

छत्तीसगढ़ के नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को NIA ने यूपी से किया गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को हथियार और गोला-बारूद की सप्लाई करने के मामले में राष्ट्रीय जांच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *