ताज़ा खबर
Home / madhya pardesh / मुरैना में पीट-पीटकर कुत्ते सहित चार पिल्लों को मारा, भिंड में प्लास से दांत उखाड़े; आरोपी गिरफ्तार

मुरैना में पीट-पीटकर कुत्ते सहित चार पिल्लों को मारा, भिंड में प्लास से दांत उखाड़े; आरोपी गिरफ्तार

मुरैना/भिंड। मध्य प्रदेश में कुत्तों से दरिंदगी के दो मामले सामने आए हैं। मुरैना में घर के बाहर मादा कुत्ता और उसके चार पिल्लों को मां-बेटे ने पीट-पीटकर मार डाला। भिंड में पागल कुत्ते को युवाओं ने खटिया से बांध प्लास से दांत खींच दिए। पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

मुरैना के महावीरपुरा स्थित नेहरू स्कूल वाली गली में अरमान खान के घर के बाहर चबूतरे की नीचे मादा कुत्ता और उसके पिल्ले ठिकाना बनाकर रहते थे। यह बात अरमान और उसकी मां सलमा बानो को ऐसी अखरी कि सोमवार शाम उनकी जान ले ली।

लाठी-डंडों से पीट-पीटकर की हत्या

घटनाक्रम के वीडियो वायरल हो गए, जिसमें अरमान लातों से फुटबाल की तरह पिल्लों को मार रहा है। पिल्ला सड़क पर तड़प-तड़पकर मर जाता है। दूसरे वीडियो में सलमा लाठी से खदेड़ते दिख रही है। कोतवाली थाना पुलिस ने रहवासी हेमू पंडित की शिकायत पर मां-बेटे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की तीन धाराओं में केस दर्ज किया है।

कुत्ते के प्लास से तोड़े दांत

  • दूसरी घटना भिंड जिले के दबोह थाना क्षेत्र स्थित रावतपुरा खुर्द गांव में अंजाम दी गई। यहां का वीडियो वायरल होने पर इंसानियत युवा मंडल समिति आश्रम के कार्यकर्ताओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। वीडियो के अनुसार चार से पांच व्यक्ति एक कुत्ता को खटिया से बांधकर क्रूरतापूर्वक उसे मार रहे थे।
  • एक व्यक्ति ने कुत्ता के मुंह में लोहे का डंडा फंसाया हुआ था। दूसरा प्लास की मदद से कुत्ता के दांत तोड़ रहा था। वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी परमाल सिंह, ब्रजेश बघेल, आनंद कुशवाह और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया।
  • बताया गया कि गांव में कुत्ते के कुछ लोगों को काटने पर आरोपियों ने यह हरकत की। दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा के अनुसार भारतीय न्याय संहिता की धारा 325 के तहत पशु क्रूरता के मामले में पांच साल तक की सजा और जुर्माना भी हो सकता है।

About jagatadmin

Check Also

अर्चना तिवारी के गायब होने का राज खुला! शादी नहीं करना चाहती थी तो रच दी खुद के अपहरण की साजिश

अर्चना तिवारी की कहानी सुपर हिट फिल्म ‘लापता लेडीज’ जैसी है…फिल्म की हिरोइन की तरह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *