ताज़ा खबर
Home / madhya pardesh / देश में पहली बार छिंदवाड़ा में पालतू बिल्लियों में मिला बर्ड फ्लू वायरस, अब तक 622 की मौत

देश में पहली बार छिंदवाड़ा में पालतू बिल्लियों में मिला बर्ड फ्लू वायरस, अब तक 622 की मौत

 छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बर्ड फ्लू की दहशत बरकरार है। देश में पहली बार यहां पालतू बिल्लियों में बर्ड फ्लू का वायरस मिला है। यह वायरस चिकन के जरिए उनमें पहुंचा था। जिन दुकानों से लाकर पालतू बिल्लियों को चिकन खिलाया जा रहा था, जांच में वहां की मुर्गियों में बर्ड फ्लू वायरस मिला है। वायरस से अब तक जिले में 622 बिल्लियों की मौत हो चुकी है।

जिसके चलते शहर का मटन मार्केट पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इसके अलावा जिले भर के पोल्ट्री फार्म और गोट फार्म की जांच की जा रही है। जिसमें मोहखेड़ क्षेत्र के एक पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों के पांच सैंपल पॉजीटिव पाए गए हैं।

0 किमी का क्षेत्र संक्रमित घोषित

naidunia_image

कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने इस पोल्ट्री फार्म के आसपास 10 किलोमीटर का क्षेत्र संक्रमित घोषित किया है। जिले में लगातार बिल्लियों की मौत के बाद जागे प्रशासन ने जब बर्ड फ्लू के वायरस की जांच कराई तो पता चला कि बिल्लियों में बर्ड फ्लू का वायरस पॉजिटिव है।

छिंदवाड़ा जिले में बर्ड फ्लू का अलर्ट जारी

हालांकि तब तक मुर्गियों के सैंपल पॉजिटिव नहीं आए थे। लेकिन शनिवार को मोहखेड़ क्षेत्र के एक पोल्ट्री फार्म से जांच के लिए भेजे गए मुर्गियों के सैंपल पॉजीटिव आ गए हैं। जिसके चलते पूरे जिले में बर्ड फ्लू का अलर्ट जारी कर दिया गया है।

संक्रमित क्षेत्र को लेकर गाइडलाइन जारी

जिस पोल्ट्री फार्म के सैंपल पॉजीटिव आए हैं वहां अंडे और मुर्गियों को नष्ट करने की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा उस क्षेत्र को भी संक्रमित क्षेत्र घोषित किया गया है। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने संक्रमित क्षेत्र को लेकर विशेष गाइडलाइन जारी की है।

About jagatadmin

Check Also

अर्चना तिवारी के गायब होने का राज खुला! शादी नहीं करना चाहती थी तो रच दी खुद के अपहरण की साजिश

अर्चना तिवारी की कहानी सुपर हिट फिल्म ‘लापता लेडीज’ जैसी है…फिल्म की हिरोइन की तरह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *