



इंदौर। बिरलाई(धार) निवासी प्रदीप रावत ने मंगलवार को फांसी लगाकर जान दे दी। बीएड के छात्र प्रदीप का महिला कांस्टेबल सहजू से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सहजू ने शादी का भरोसा दिया था, लेकिन उसकी अनुराग प्रताप नामक युवक से भी बात शुरू हुई। सुसाइड नोट में युवक ने दोनों को मौत का जिम्मेदार बताया है।



एएसआइ कमलसिंह चौहान के मुताबिक 27 वर्षीय प्रदीप पुत्र राजूसिंह रावत ने गुरुनानक कालोनी में सहजू के रूम पर ही फांसी लगाई है। पुलिस में भर्ती के पहले (2017) से सहजू के साथ रिलेशन में आ गया था। उसके कुछ समय बाद वह गांव में रहने वाले एक लड़के से बात करने लगी। प्रदीप ने उसकी चैटिंग पकड़ ली, तो बातचीत बंद कर दी।
पहले भी कर चुका था आत्महत्या का प्रयास
प्रदीप को पता चला की सहजू बड़वानी के किसी अनुराग प्रताप से बातचीत कर रही है। वह इससे काफी परेशान रहने लगा। दोनों के बीच में काफी झगड़ा हुआ, लेकिन युवती ने बातचीत बंद नहीं की। इससे परेशान होकर होस्टल में सहजू के सामने ही प्रदीप ने फांसी लगाने की कोशिश की, लेकिन उसने बचा लिया।
सहजू व अनुराग से परेशान होकर लगाई फांसी
भाई गणपत रावत के बताया कि सहजू और अनुराग से परेशान होकर फांसी लगाई है। प्रदीप ने सुसाइड नोट में दोनों पर कड़ी कार्रवाई की मांंग की है। दो दिन पहले ही हमारे परिवार की सहजू के परिजनों से शादी के बारे में बात हुई थी।
सहजू के परिजन को पसंद नहीं था प्रदीप
उन्होंने आगे बताया कि जमीन और घर देखने के बाद सहजू के पिता ने कहा कि रिश्ता तय कर देंगे, लेकिन शादी दो साल बाद करेंगे। हमने एक साल का समय मांगा था। परिजन ने सहजू से कहा कि लड़का काम धंधा नहीं करता है। तुम ही कमा कर खिलाओगी।
आरोपों की जांच कर करेंगे कार्रवाई
एएसआइ के बताया कि मर्ग कायम कर लिया है। परिजनों के बयान लेकर जांच की जाएगी। मौके से सुसाइड नोट मिला है। उसकी जांच कर आगे की कार्रवाई करेंगे।