ताज़ा खबर
Home / madhya pardesh / प्रेमिका महिला कांस्टेबल किसी और से करती थी बात, नहीं मानने पर उसके ही रूम में लगा ली फांसी

प्रेमिका महिला कांस्टेबल किसी और से करती थी बात, नहीं मानने पर उसके ही रूम में लगा ली फांसी

इंदौर। बिरलाई(धार) निवासी प्रदीप रावत ने मंगलवार को फांसी लगाकर जान दे दी। बीएड के छात्र प्रदीप का महिला कांस्टेबल सहजू से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सहजू ने शादी का भरोसा दिया था, लेकिन उसकी अनुराग प्रताप नामक युवक से भी बात शुरू हुई। सुसाइड नोट में युवक ने दोनों को मौत का जिम्मेदार बताया है।

एएसआइ कमलसिंह चौहान के मुताबिक 27 वर्षीय प्रदीप पुत्र राजूसिंह रावत ने गुरुनानक कालोनी में सहजू के रूम पर ही फांसी लगाई है। पुलिस में भर्ती के पहले (2017) से सहजू के साथ रिलेशन में आ गया था। उसके कुछ समय बाद वह गांव में रहने वाले एक लड़के से बात करने लगी। प्रदीप ने उसकी चैटिंग पकड़ ली, तो बातचीत बंद कर दी।

पहले भी कर चुका था आत्महत्या का प्रयास

naidunia_image

प्रदीप को पता चला की सहजू बड़वानी के किसी अनुराग प्रताप से बातचीत कर रही है। वह इससे काफी परेशान रहने लगा। दोनों के बीच में काफी झगड़ा हुआ, लेकिन युवती ने बातचीत बंद नहीं की। इससे परेशान होकर होस्टल में सहजू के सामने ही प्रदीप ने फांसी लगाने की कोशिश की, लेकिन उसने बचा लिया।

सहजू व अनुराग से परेशान होकर लगाई फांसी

भाई गणपत रावत के बताया कि सहजू और अनुराग से परेशान होकर फांसी लगाई है। प्रदीप ने सुसाइड नोट में दोनों पर कड़ी कार्रवाई की मांंग की है। दो दिन पहले ही हमारे परिवार की सहजू के परिजनों से शादी के बारे में बात हुई थी।

naidunia_image

सहजू के परिजन को पसंद नहीं था प्रदीप

उन्होंने आगे बताया कि जमीन और घर देखने के बाद सहजू के पिता ने कहा कि रिश्ता तय कर देंगे, लेकिन शादी दो साल बाद करेंगे। हमने एक साल का समय मांगा था। परिजन ने सहजू से कहा कि लड़का काम धंधा नहीं करता है। तुम ही कमा कर खिलाओगी।

आरोपों की जांच कर करेंगे कार्रवाई

एएसआइ के बताया कि मर्ग कायम कर लिया है। परिजनों के बयान लेकर जांच की जाएगी। मौके से सुसाइड नोट मिला है। उसकी जांच कर आगे की कार्रवाई करेंगे।

About jagatadmin

Check Also

अर्चना तिवारी के गायब होने का राज खुला! शादी नहीं करना चाहती थी तो रच दी खुद के अपहरण की साजिश

अर्चना तिवारी की कहानी सुपर हिट फिल्म ‘लापता लेडीज’ जैसी है…फिल्म की हिरोइन की तरह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *