



जबलपुर। जिला पुलिस की अपराध शाखा में कसावट का परिणाम दिखने लगा है। कुछ दिनों के अंदर ही अपराध शाखा ने अवैध हथियार के साथ 16 बदमाशों को पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से 15 पिस्तौल और 19 कारतूस जब्त किए है। आरोपितों में दो अवैध हथियार के विक्रेता मिले है।



जिले के आठ अलग-अलग थाना क्षेत्र से अपराध शाखा के दल ने कार्रवाई की है। आरोपित अवैध हथियारों से गंभीर घटना को अंजाम दे सकते थे। रविवार को मामले से जुड़ी जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी ने बताया कि अपराध शाखा के साथ मिलकर थाना स्तर पर संदिग्धों को पकड़ा गया।
कार्यवाही में बेलखेड़ा, पनागर, बरेला, कुंडम, शहपुरा, रांझी, हनुमानताल एवं माढ़ोताल थाना क्षेत्र से अवैध हथियार रखने के आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
हथियार कहां से आ रहे हथियार
आरोपितों के पास छह देसी कट्टा, सात पिस्टल, दो रिवाल्वर मिले है। आरोपितों ने अवैध हथियार कहां से और कैसे प्राप्त किए, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि यह हथियार आसपास के प्रदेश से तो नहीं आ रहे है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेंडे उपस्थित थे।
इन्हें गिरफ्तार किया…
- थाना बेलखेड़ा- अजय उर्फ अज्जू लोधी निवासी ग्राम सुन्द्रादेही (1 देशी कट्टा एवं 2 कारतूस), राजेंद्र उर्फ राजू लोधी निवासी ग्राम सुन्द्रादेही (1 देशी पिस्टल, 1 कट्टा एवं 3 कारतूस)।
- थाना पनागर- नितेश उर्फ नितू निवासी विसैंधी (1 देशी कट्टा एवं 1 कारतूस), अनिल बर्मन निवासी बडे जैन मंदिर के पास पनागर (1 देशी कट्टा एवं 1 कारतूस), जितेन्द्र उर्फ जित्तू यादव निवासी व्यास मोहल्ला पनागर (बेचने वाला), जानी सेन निवासी बड़ी खेरमाई मदिर के पास पनागर (बेचने वाला),
- थाना बरेला- नीतेश तेकाम निवासी ग्राम बारहा (1 देशी रिवाल्वर एवं 2 कारतूस), साहिल साहू निवासी ग्राम सदाफल (1 देशी पिस्टल एवं 1 कारतूस)।
- थाना शहपुरा- दुर्गेश पटैल निवासी ग्राम घुन्सौर थाना शहपुरा ( 1 देशी कट्टा एवं 1 कारतूस)।
- थाना हनुमाताल- सैफू खान निवासी रजा चौक अधारताल ( 1 पिस्टल एवं 1 कारतूस), चिराग सोनकर निवासी भानतलैया हनुमानताल (1 पिस्टल एवं 1 कारतूस), विशाल सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला बेलबाग (1 पिस्टल एवं 1 कारतूस)।
- थाना रांझी – अनुज ठाकुर निवासी बड़ा पत्थर रांझी ( 1 देशी कट्टा), प्रवीण रजक निवासी शोभापुर (1 पिस्टल एवं 3 कारतूस)
- थाना माढ़ोताल- शोभित सूर्यवंशी उर्फ राजा निवासी ग्राम मनेरी थाना बीजाडांडी (1 पिस्टल एवं 1 कारतूस), लखन चौधरी निवासी हिनौता थाना पनागर (1 रिवाल्वर एवं 1 कारतूस)