ताज़ा खबर
Home / madhya pardesh / अचानक प्लेटफॉर्म पर दिखीं 2 महिलाएं, पुलिस ने टोका तो बोलीं- ‘ओडिशा से आ रहे हैं’ तलाशी लेते ही मची खलबली

अचानक प्लेटफॉर्म पर दिखीं 2 महिलाएं, पुलिस ने टोका तो बोलीं- ‘ओडिशा से आ रहे हैं’ तलाशी लेते ही मची खलबली

कटनी. मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक बार फिर गांजा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. महिलाओं के कब्जे से पुलिस ने 16 बैग में करीब 2 क्विंटल गांजा जब्त किया है जिसकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये आंकी गई है. एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरे मामले का खुलासा किया.

शहर की कोतवाली पुलिस को रात में गश्त के दौरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पांच की पानी की टंकी के पास दो महिलाएं नजर आईं.दोनों पास में बोरियां रखे हुए थीं. दोनों महिलाएं पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगीं. पुलिस ने पीछा करके दोनों को पकड़ लिया.पुलिस ने जब बोरियों की तलाशी ली तो उसके अंदर 120 किलो गांजा मिला.एक का नाम दिल्लगी पराधी तो दूसरी का नाम आशियाना पराधी बताया गया.

दोनों ही आरोपी महिलाओं ने पूछताछ में बताया कि वह उड़ीसा से गांजा की खेप लेकर कटनी पहुंची थी. रीठी थाना क्षेत्र में अपने गांव बूढ़ा ललितपुर जा रही थीं. वहीं से अलग-अलग लोगों को गांजे की सप्लाई करने वाली थी लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया.गांजे की कीमत 30 लाख रुपये आंकी गई है.

एसपी अभिजीत रंजन ने बताया कि दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने दो क्विटंल गांजा बरामद किया है. कोतवाली पुलिस ने 120 किलो गांजा पकड़ा है. बरही पुलिस ने भी 72 गांजा के साथ दो महिला तस्कर हिरासत में लिया है. दोनों कार्रवाई से करीब 30 लाख का गांजा बरामद हुआ है. कटनी पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. बरही कार्रवाई पर एसडीओपी कृष्णपाल सिंह ने बताया कि बरही के थाना क्षेत्र के खन्ना बंजारी स्टेशन के पास से गांजा लिए महिला की जानकारी मिली थी. टीआई शैलेंद्र यादव को सूचना देते कार्रवाई के निर्देश दिए थे. पुलिस ने झारखंड से गांजा लाई 2 महिला आरोपी चन्दा पराधी और जिलिसनी पराधी के साथ 72 किलो गांजा जब्त किया है। जिन पर FIR दर्ज करते हुए सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है.

About jagatadmin

Check Also

अर्चना तिवारी के गायब होने का राज खुला! शादी नहीं करना चाहती थी तो रच दी खुद के अपहरण की साजिश

अर्चना तिवारी की कहानी सुपर हिट फिल्म ‘लापता लेडीज’ जैसी है…फिल्म की हिरोइन की तरह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *