ताज़ा खबर
Home / madhya pardesh / पिता ने 30 साल के बेटे को नोटों से तौला, फिर डोनेट कर दिए पूरे पैसे, वजह जान हैरान हुए लोग

पिता ने 30 साल के बेटे को नोटों से तौला, फिर डोनेट कर दिए पूरे पैसे, वजह जान हैरान हुए लोग

news 18

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के बड़नगर में तेजा दशमी पर्व पर एक पिता ने अपनी मन्नत पूरी होने पर अपने 30 साल के बेटे को 82 किलो वजन के बराबर रुपयों से तौल दिया. फिर उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए 10 लाख 7 हजार रुपये दान भी कर दिए.

news 18

दरअसल तेजा दशमी के मौके पर मंगलनाथ पथ इलाके के रहने वाले चतुर्भुज जाट ने अपने बेटे वीरेंद्र को 10-10 रुपये की नोटों की गड्डियों से तौला दिया. उनके बेटे का वजन 82 किलो था. बेटों को तौलने के लिए 10 लाख 7 हजार रुपये की नोटों की गड्डियों का इस्तेमाल किया गया. अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

news 18

चतुर्भुज जाट ने एक तरफ अपने बेटे को तराजू पर बैठाया और दूसरी तरफ नोटों की गड्डियां रखी. जब नोटों की गड्डियों का वजन बेटे के बराबर हुआ, तो कुल 10 लाख 7 हजार रुपये की राशि सामने आई, जिसे उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए दान कर दिया.

news 18

चतुर्भुज जाट ने बताया कि 4 साल पहले उन्होंने मन्नत मांगी थी कि अगर उनकी मन्नत पूरी होती है, तो वह अपने बेटे के वजन के बराबर की राशि तेजाजी महाराज मंदिर में दान करेंगे. उनकी मन्नत पूरी हो चुकी थी और इसलिए उन्होंने बेटे के वजन के बराबर 10 लाख 7 हजार रुपये दान किए.

news 18

मंदिर परिसर में नोटों का ढेर लगने के बाद वहां मौजूद ग्रामीणों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. हर कोई इस अनोखे दान को देखकर हैरान था. इसका वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बड़नगर में वीर तेजाजी की दशमी पर इस तरह की अनोखी मन्नत पूरी होने की घटना ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. चतुर्भुज जाट का कहना है कि यह उनकी आस्था का प्रतीक है. मंदिर निर्माण के लिए दिया गया यह योगदान उनकी मन्नत का प्रतिफल है.

About jagatadmin

Check Also

अर्चना तिवारी के गायब होने का राज खुला! शादी नहीं करना चाहती थी तो रच दी खुद के अपहरण की साजिश

अर्चना तिवारी की कहानी सुपर हिट फिल्म ‘लापता लेडीज’ जैसी है…फिल्म की हिरोइन की तरह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *