



भारत में लाखों लोग किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं। शराब की लत, पर्याप्त पानी नहीं पीना, अत्यधिक पोटैशियम लेना और पथरी की वजह से यह समस्या बढ़ती जा रही है। मरीज इसके इलाज में लाखों रुपया फूंक देता है। लेकिन अगर आपकी किडनी अभी खराब होनी शुरू हुई है तो सही एहतियात और घरेलू उपायों से इसे ठीक रखा जा सकता है।



किडनी को सही करने के लिए योग गुरु बाबा रामदेव ने आयुर्वेदिक व प्राकृतिक नुस्खा बताया है। इसे करने से किडनी को एकदम फेल होने से बचाया जा सकता है। कुछ हरे पत्तों का इस्तेमाल आपके गुर्दों को नया जीवन दे सकता है। इसके साथ योग गुरु ने पीपल के फायदे और प्रचंड गर्मी को दूर करने का उपाय भी दिया है।
फिर से काम करेगी खराब किडनी

किडनी खून साफ करने और इसके अंदर से विषाक्त व अपशिष्ट पदार्थ निकालने का काम करती है। यह इलेक्ट्रोलाइट्स का संतुलन बनाकर भी रखती है। इसमें खराबी आने से यह सारे फंक्शन कम होने लगते हैं। इसे बढ़ाने के लिए बाबा रामदेव का उपाय किया जा सकता है।
लोगों को मिला फायदा

बाबा रामदेव ने वीडियो में बताया कि यह उपाय करने से कई लोगों को फायदा मिला है। उनका किडनी फंक्शन पहले से बेहतर हो गया। आपको 10 पीपल के पत्ते और 10 नीम के पत्तों का रस निकालकर पीना है।