



पाइल्स जिसे बवासीर के नाम से भी जाना जाता है. यह ऐसी बीमारी है जिससे दुनिया में कुछ फीसदी लोग ग्रसित होते हैं. ऐसा कहना है बाबा रामदेव का. उन्होंने बताया कि इस बीमारी से ठीक होने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं वहीं कई लोग तो ऑपरेशन तक कराते हैं. आइए जानते हैं बवासीर आखिर है क्या है, इसके लक्षण और इसको ठीक करने का घरेलू उपाय.



बवासीर क्या है?
बवासीर मल द्वार या गुदा मार्ग पर होने वासी समस्या है. लंबे समय तक पाचन की समस्या या कब्ज होने पर बवासीर की शिकायत हो सकती है. लंबे समय से कब्ज की समस्या इस रोग को जन्म दे सकती है. जिसमें गुदा मार्ग के अंदर मस्से हो जाते हैं जिनमें दर्द और मल त्याग करते समय खून भी आ जाता है. अगर इसका सही समय पर इलाज नहीं किया जाता है तो पाइल्स की समस्या हो जाती है.
बवासीर में क्या खाना चाहिए ?
बाबा रामदेव ने बताया कि बवासीर जैसी बीमारियों से निजात पाने के लिए हरी सब्जियों और फाइबर से भरपूर सब्जियों का सेवन करें. इसके साथ ही लौकी के जूस का सेवन भी फायदेमंद हो सकता है.
बवासीर में क्या नहीं खाना चाहिए ?
रामदेव ने सलाह दी है कि बवासीर के मरीजों को गर्म चीजों के सेवन से बचना चाहिए. खासतौर से उन चीजों का सेवन करने से जो कब्ज की समस्या पैदा कर सकते हैं.
बवासीर के उपाय
बाबा रामदेव ने बताया जिन लोगों को बवासीर की समस्या है उनको नागदोन के पत्तों को चबाना चाहिए. इसके 3-4 पत्तों का सेवन करने से तीन से सात दिनों के अंदर यह रोग खत्म करने में मदद मिल सकती है. इसके साथ ही आप त्रिफला चूर्ण का भी सेवन कर सकते हैं. वहीं अपनी हाथों की कलाई के ऊपरी हिस्से को दबाने से भी इस रोग को खत्म करने में मदद मिल सकती है.