ताज़ा खबर
Home / स्वास्थ्य / सिर्फ 7 दिनों में नस-नस में उबाल मारने लगेगी ताकत, अगर कर लिया इस चीज का सेवन, ताउम्र रहेंगे जवान !

सिर्फ 7 दिनों में नस-नस में उबाल मारने लगेगी ताकत, अगर कर लिया इस चीज का सेवन, ताउम्र रहेंगे जवान !

भारत में कई ऐसे पौधे मिलते हैं, जो औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं. इन पौधों का सही तरीके से सेवन किया जाए, तो कई गंभीर बीमारियों से राहत मिल सकती है.आयुर्वेद में अधिकतर बीमारियों का इलाज भी पेड़-पौधों, फूल-पत्तियों और जड़ी-बूटियों से होता रहा है. आयुर्वेद में सत्यानाशी के पौधे को सेहत के लिए वरदान माना गया है, क्योंकि यह पौधा अद्वितीय औषधीय गुणों से भरपूर होता है. इस पौधे का हर हिस्सा खाने लायक होता है और सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. सत्यानाशी प्लांट को प्राकृतिक चिकित्सा का खजाना माना जा सकता है.

यूएस के नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (NCBI) की रिपोर्ट के अनुसार सत्यानाशी पौधे में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. यह पौधा शरीर के मेटाबॉलिक डिसऑर्डर को ठीक करने में मदद कर सकता है और कई प्रकार के इंफेक्शंस से बचाव करता है. इसके तने और पत्तियों से मेथनॉलिक अर्क तैयार किया जाता है, जो स्वास्थ्य को सुधारने में सहायक होता है. प्राचीन काल में इसे कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज में भी इस्तेमाल किया जाता था. हालांकि यह पौधा कैंसर के इलाज में कितना कारगर हो सकता है, इस बारे में ज्यादा रिसर्च की जरूरत है.

सत्यानाशी के पौधे के फायदे अब तक कई रिसर्च में सामने आए हैं. यह पौधा एंटी-डायबिटिक, एंटी-इनफर्टिलिटी और एंटी-फंगल गुणों से भरपूर है. माना जाता है कि इसके पत्तों का अर्क नपुंसकता यानी इनफर्टिलिटी को दूर करने में मददगार हो सकता है. आयुर्वेद में इस पौधे का उपयोग हजारों वर्षों से बीमारियों के इलाज के लिए किया जा रहा है. इसके अर्क में मौजूद एल्कलॉइड, फ्लेवोनोइड, ग्लाइकोसाइड, टेरपेनोइड और फेनोलिक्स जैसे तत्व शरीर को लाभ पहुंचा सकते हैं. सत्यानाशी के तने और पत्तियों में शक्तिशाली एंटीफंगल गुण होते हैं.

कुछ अध्ययन से यह भी पता चला है कि यह पौधा कैंसर और एचआईवी जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव कर सकता है. वैज्ञानिकों का मानना है कि सत्यानाशी का सेवन शरीर के रोग प्रतिकारक तंत्र को मजबूत करता है और व्यक्ति को लंबे समय तक स्वस्थ रखता है. सत्यानाशी पौधा कई फायदे दे सकता है, लेकिन इसे बिना डॉक्टर की सलाह के सेवन नहीं करना चाहिए. इसके शक्तिशाली गुणों के कारण इसका अधिक सेवन हानिकारक हो सकता है. इसलिए अगर आप सत्यानाशी का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो हमेशा आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह लें.

About jagatadmin

Check Also

पानी में उबालकर पी लें हरसिंगार के पत्ते, इन समस्याओं में झट से मिलेगा आराम

भारत की पारंपरिक चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद हजारों सालों से जड़ी-बूटियों और पेड़-पौधों की ताकत को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *