ताज़ा खबर
Home / Hariyana / पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग भागी, पुलिस ने पति से मांगी तस्वीर तो बोला- हाईट, उम्र और रंग…

पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग भागी, पुलिस ने पति से मांगी तस्वीर तो बोला- हाईट, उम्र और रंग…

कहते हैं कि शादी सात जन्मों का बंधन होता है. लेकिन इन दिनों शादी कब कैसे और किस कारण टूट जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. कई बार तो सालों साल की शादी भी टूटने की खबरें सामने आती रहती हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है हरियाणा के करनाल से. यहां एक शादीशुदा महिला ने पति संग 14 साल का रिश्ता तोड़ प्रेमी को चुना. बिना बताए वो घर से भाग गई. साथ में अपने पांच बच्चों को भी ले गई.

पति को इसकी भनक लगी तो दौड़ा-दौड़ा वो थाने पहुंचा. रोते-बिलखते पुलिस अधिकारी को बोला- साहब मेरी बीवी अपने प्रेमी के साथ भाग गई है. साथ में मेरे मासूम बच्चों को भी ले गई है. उन्हें ढूंढने में मेरी मदद कीजिए. पुलिस ने पीड़ित शख्स की तहरीर पर मामला दर्ज करके उसकी पत्नी और पांचों बच्चों की तलाश शुरू कर दी है.

पीड़ित पति ने पुलिस को बताया- साहब हमारी शादी 14 साल पहले हुई थी. शादी के बाद हमारे 5 बच्चे हुए. सबसे बड़ी बेटी की उम्र 12 साल, दूसरे बेटे की उम्र 10 साल, तीसरी बेटी की उम्र 8 साल, चौथी बेटी की उम्र 6 साल और सबसे छोटी बेटी की उम्र 8 माह है. मेरी पत्नी को गांव जुड़ला निवासी एक व्यक्ति बहला फुसला कर अपने साथ लेकर गया है. मुझे डर है कि कहीं मेरे छोटे छोटे बच्चों के साथ कोई अनहोनी न हो जाए.

हाईट, रंग और उम्र

पुलिस ने जब शिकायतकर्ता से फोटो मांगी तो उसने उनकी डिटेल देना शुरू किया. बोला- पत्नी की उम्र 34 साल है, लंबाई 5 फुट, और रंग गेहुंआ है. सबसे बड़ी बेटी 12 साल की है, जिसकी लंबाई 4 फुट 3 इंच और चेहरा लंबूतरा है. बेटा 10 साल का है, उसकी लंबाई 3 फुट 6 इंच और चेहरा लंबूतरा है. एक 6 साल की बेटी है, उसका चेहरा गोल और रंग गेहुंआ है और सबसे छोटी बेटी महज 8 माह की है.

क्या बोले एएसआई?

जुंडला पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज किया. एएसआई जितेंद्र ने बताया कि शिकायतकर्ता पति ने अपनी पत्नी और बच्चों के गायब होने की शिकायत दी है. शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. एक व्यक्ति पर उसने अपनी पत्नी को भगाने का आरोप लगाया है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

About jagatadmin

Check Also

SC ने मंगाई EVM, दोबारा हुई वोटों की गिनती… चुनाव के तीन साल बाद जीता हारा हुआ प्रत्याशी

पानीपत। दो वर्ष 10 माह पूर्व हुए सरपंच के चुनाव के परिणाम को सुप्रीम कोर्ट की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *