



गुजरात. गाड़ी केवल एक साधन नहीं बल्कि इमोशन भी है. एक शख्स ने अपनी सालों पुरानी कार का अंतिम संस्कार किया है. कहा कि कार लकी थी तो उसे बेचना नहीं चाहता है. इसलिए अपने ही खेत में गड्ढा खोदकर दफना दिया.



मामला गुजरात के अमरेली का है. इतना ही नहीं, कार के मालिक संजय पोलरा ने इस मौके पर एक बड़ा प्रोग्राम भी किया और आसपास के लोगों को खाना भी खिलाया..!!