



ऑपरेशन सिंदूर में भारत के हाथों जलील होने के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. रोजाना पाकिस्तान की बेइज्जती की खबरें पूरी दुनिया से आ रही हैं. अब खबर आई है कि पाकिस्तान के फेल्ड (फील्ड) मार्शल आसिम मुनीर को यूएस आर्मी ने वॉशिंगटन डीसी में आयोजित होने वाली 250वीं वर्षगांठ की परेड में आमंत्रित नहीं किया है.



सूत्रों ने एबीपी न्यूज को इस बाबत साफ तौर पर कहा है कि ऐसा कोई निमंत्रण आसिम मुनीर को नहीं दिया गया है. हाल ही में पाकिस्तानी मीडिया ने ये खबर उड़ाई थी कि आसिम मुनीर को शनिवार (14 जून, 2025) को अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में होने वाली परेड में आमंत्रित किया गया है, लेकिन सूत्रों ने दो टूक कहा कि आसिम मुनीर को आमंत्रित करने की खबरें झूठी हैं.
इसी हफ्ते अमेरिका की सेंटकॉम (सेंट्रल कमांड) के चीफ, जनरल माइकल कुरीला ने पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोगी बताया था. अमेरिका के टॉप जनरल के इस बयान से भारत सहित पूरी दुनिया सकते में आ गई थी. जनरल कुरीला ने हालांकि, भारत के साथ ही संबंध बनाए रखने पर जोर दिया था. इसी दौरान पाकिस्तानी मीडिया ने आसिम मुनीर के वॉशिंगटन डीसी में आयोजित होने वाली परेड में शामिल होने की खबर उड़ा दी.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से अमेरिका के पाकिस्तान से करीबी संबंध बन गए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि माना जा रहा है कि जिस नूर खान एयरबेस को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तबाह कर दिया था, वहां अमेरिका के न्यूक्लियर वेपन रखे जाते हैं. खुद पाकिस्तान के एक जाने-माने रक्षा विशेषज्ञ इम्तियाज गुल ने इस बात का खुलासा किया है.
परमाणु हथियारों को सुरक्षित रखने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराने की हड़बड़ाहट दिखाई थी. ट्रंप की दखलअंदाजी को पाकिस्तान ने अपनी कूटनीतिक जीत के तौर पर प्रदर्शित किया है, जबकि हकीकत ये है कि भारत के हमलों से पाकिस्तान को जबरदस्त सैन्य नुकसान हुआ है. बावजूद इसके पाकिस्तान उटपटांग हरकतें कर रहा है. इसी कड़ी में अमेरिका में यूएस आर्मी परेड में निमंत्रण का ढिंढोरा पीट डाला.
शनिवार को यूएस आर्मी अपना 250वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर राजधानी वॉशिंगटन डीसी में एक भव्य सैन्य परेड का आयोजन किया जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस परेड को देखने के लिए व्हाइट हाउस में मौजूद रहेंगे. ये परेड पूरे वॉशिंगटन डीसी में चक्कर लगाने के बाद व्हाइट हाउस पर संपन्न होगी.