



जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद कुवैत दौरे पर हैं. वे बीजेपी नेता बैजयंत पांडा के नेतृत्व वाले भारतीय डेलिगेशन के साथ गए हैं, लेकिन वे इस दौरान बीमार पड़ गए. गुलाम नबी आजाद ने सोशल मीडिया के जरिए बीमार होने का कारण बताया. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लोगों को शुभकामना के लिए शुक्रिया भी कहा है.



गुलाम नबी आजाद ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की. उन्होंने इसमें कहा, ”कुवैत में भीषण गर्मी के कारण मेरी सेहत पर असर पड़ने के बावजूद, अल्लाह के करम से मैं ठीक हूं और मेरी हालत में सुधार हो रहा है. सभी जांच के नतीजे सामान्य हैं. आप सभी की चिंता और दुआओं के लिए शुक्रिया. यह वास्तव में मेरे लिए बहुत मायने रखता है.”
आजाद की तबियत पर क्या बोले बैजयंत पांडा
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे पांडा ने एक्स पर लिखा, ”हमारे प्रतिनिधिमंडल के दौरे के बीच में, श्री गुलाम नबी आजाद को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. उनकी हालत स्थिर है, उन्हें चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है, और उनकी कुछ चिकित्सकीय जांच की जाएंगी.”
पाकिस्तान को बेनकाब करने विश्वभर में गया भारत का डेलिगेशन
पांडा और 76 वर्षीय आजाद उन सात बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक में शामिल हैं जिन्हें भारत ने अलग-अलग देशों में भेजा है. इन प्रतिनिधिमंडलों का काम आतंकवाद के प्रति भारत की प्रतिक्रिया के बारे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अवगत कराना है. पाकिस्तान आतंक का गढ़ है और इसको लेकर भारत का डेलिगेशन विश्वभर में गया है. प्रतिनिधिमंडल ने 23 मई को बहरीन और 25 मई को कुवैत का दौरा किया, जहां आजाद ने दोनों देशों के नेताओं के साथ बैठकों में भाग लिया.