






काफी प्रयास के बाद भी जब वह वहां से नहीं निकल पाया तो एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा के प्रयास से उसे वापस भारत लाया गया, जिसके बाद गुरुवार को युवक और उसके स्वजन एसएसपी कार्यालय पहुंचे और एसएसपी का आभार जताया।
इस दौरान उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र विशाल को काशीपुर मोहल्ला अल्ली खां निवासी समीर नामक एजेंट ने नौकरी के लिए दुबई भेजा था। दुबई में विशाल का स्वास्थ्य खराब होने लगा तो मानसिक रूप से भी परेशान होने की भी बात कह कर स्वजन से बार-बार वापस आने की गुहार लगाने लगा। स्वजन ने पुलिस से संपर्क किया।
वहां रह रहे युवकों की मदद से विशाल की बात उसके स्वजन से कराई गई, जिसके बाद उसका पासपोर्ट दिलाने के साथ ही यहां से ही उसका टिकट बनाकर उसे भेजा गया। इसके बाद उसे भारत लाया गया।
गुरुवार को विशाल अपनी मां समेत अन्य स्वजन के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचा और एसएसपी मणिकांत मिश्रा से मुलाकात कर आभार जताया। इस दौरान विशाल ने बताया कि जहां वह रहता था, उसके साथ पाकिस्तानी युवक भी रहते थे।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान का पानी रोक लिया था। जिससे साथ रहने वाले पाकिस्तानी युवक आक्रोशित हो गए और उसे परेशान करते थे। साथ ही उसे पीने का पानी भी नहीं देते थे। पाकिस्तानी युवक बार-बार उससे कहता था कि भारत ने पाकिस्तान का पानी रोक रखा है, इसलिए वह उसे पानी नहीं देंगे।
Jagatbhumi Just another WordPress site
