ताज़ा खबर
Home / देश / पहलगाम केस: कौन हैं वो वकील और याचिकाकर्ता? जिन्हें सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई

पहलगाम केस: कौन हैं वो वकील और याचिकाकर्ता? जिन्हें सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले की जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित करने संबंधी जनहित याचिका को खारिज कर दिया. कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को कड़ी फटकार लगाते हुए इसे “गैर-जिम्मेदाराना” करार दिया और कहा कि ऐसी याचिकाएं सुरक्षा बलों का मनोबल गिरा सकती हैं.

22 अप्रैल को बैसरन घाटी, पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले के बाद कश्मीरी निवासी जुनैद मोहम्मद जुनैद और दो अधिवक्ताओं फतेश कुमार साहू और विक्की कुमार द्वारा जनहित याचिका दाखिल की गई थी.
याचिका में जम्मू-कश्मीर जैसे संघर्षग्रस्त क्षेत्रों में पर्यटन स्थलों की सुरक्षा के लिए न्यूनतम मानकों की मांग की गई थी और केंद्र सरकार, जम्मू-कश्मीर प्रशासन, सीआरपीएफ व एनआईए को एक समन्वित कार्य योजना तैयार करने के निर्देश देने की प्रार्थना की गई थी.

सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता-वकील को लगाई फटकार

मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा, “ऐसे संकट के समय में इस प्रकार की याचिकाएं सुरक्षा बलों का मनोबल गिराती हैं. यह जिम्मेदार नागरिकता का उदाहरण नहीं है.”

कोर्ट ने यह भी कहा कि सेवानिवृत्त न्यायाधीशों से जांच कराने की मांग करना उचित नहीं है, क्योंकि न्यायालय विवादों के निपटारे का मंच है, न कि जांच एजेंसी.

जब पीठ ने नाराजगी जाहिर की, तो याचिकाकर्ताओं की ओर से प्रस्तुत किया गया कि वे सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों से संतुष्ट हैं। इसके बाद याचिका को वापस लेने की अनुमति दे दी गई.

हालांकि, याचिकाकर्ताओं ने यूटी (जम्मू-कश्मीर) से बाहर पढ़ रहे छात्रों के उत्पीड़न से संबंधित मुद्दे पर अदालत से ध्यान देने की अपील की.

निंदा प्रस्ताव पारित कर कहा- मानवता के खिलाफ अपराध

सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट्स-ऑन-रिकॉर्ड एसोसिएशन ने भी हमले की कठोर निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया था और इसे मानवता के मूल्य के खिलाफ अपराध करार दिया है.

बता दें कि पहलगाम में आतंकी हमले की देश में चौतरफा निंदा हो रही है. पहलगाम में आतंकी हमले के मद्देनजर केंद्र सरकार की ओर से कई कदम उठाए गये हैं. इन कदमों में पाकिस्तान के नागरिकों का वीजा रद्द करना, सिधु नदी समझौते को स्थगित करना जैसे कदम शामिल है.

इसके साथ ही पाकिस्तान के लिए भारत की एयर स्पेश सीमा को बंद कर दिया है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार की ओर से लगातार एक्शन लिए जा रहे हैं, हालांकि पाकिस्तान ने भारत की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया जताई है और बदले की कार्रवाई की है, इससे दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है.

About jagatadmin

Check Also

सबकी बल्ले-बल्ले, लेकिन इन लोगों की जेब होगी ढीली, जानिए किन-किन चीजों पर लगेगा 40 फीसदी वाला ‘स्पेशल GST’

दिपावली से पहले बुधवार को जीएसटी का स्लैब कम कर केंद्र सरकार ने लोगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *