



पाकिस्तानी सेना का प्रॉपगैंडा एक्सपर्ट और भारत विरोधी कट्टर इस्लामी विचारधारा वाला जैद हामिद अब बलूचों के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी करने लगा है. उसने अपने ही देश के नागरिकों, विशेष रूप से एक प्रांत की महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं और पाकिस्तानी सेना की जमकर प्रशंसा की.



जैद हामिद का यह बयान ऐसे समय आया है जब हाल ही में बलूच विद्रोहियों ने एक ट्रेन का अपहरण कर लिया था. इस घटना के दौरान विद्रोहियों ने 100 से अधिक पाकिस्तानी सैनिकों को बंदी बनाने और उनकी हत्या करने का दावा किया था. जैद हामिद को ‘लाल टोपी’ के नाम से भी जाना जाता है. वह अक्सर भारत के खिलाफ ‘गजवा-ए-हिंद’ को बढ़ावा देते हुए भड़काऊ बयान देता है.
इंडियन आर्मी को लेकर दिया विवादित बयान
जैद हामिद ने एक इंटरव्यू के दौरान विवादित बयान देते हुए कहा, ‘पाकिस्तानी सेना ही है जो तुम्हारी (बलूच) महिलाओं की इज्जत बचा रही है. अगर भारतीय सेना यहां आएगी और तुम ऐसे जुलूस निकालोगे, तो वे तुम्हें… सड़क पर घसीटते हुए ले जाएंगे. क्या इन्हें लगता है कि भारतीय सेना वही संजीदगी दिखाएगी, जो पाकिस्तानी फ्रंटियर फोर्स (एफसी) और पाकिस्तानी सेना दिखाती है? ये सारी की सारी बेशर्म औरतें हैं. कोई सम्मानित महिला अपनी बेइज्जती की बातें सार्वजनिक रूप से नहीं करती.’