



योग गुरु बाबा रामदेव ने मीडिया से बात करते हुए महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर चल रहे विवाद कहा “भारत भगवान राम, भगवान कृष्ण, भगवान शिव और छत्रपति शिवाजी महाराज का देश है. हमें अपने पूर्वजों के गौरव से प्रेरणा लेकर विकसित भारत के निर्माण में योगदान देना चाहिए. इसके साथ ही योगगुरु ने आगे कहा कि औरंगजेब एक क्रूर शासक था, उसकी चर्चा करना ही व्यर्थ है. भारत में जितने भी क्रूर आतंकी शासक रहे, उनकी गुलामी की निशानियों को सहेज कर रखने का कोई मतलब नहीं है. हमें अपने महान पूर्वजों की विरासत पर ध्यान देना चाहिए और उनके सपनों का भारत बनाना चाहिए.



इससे पहले सीएम योगी ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत के नायक तो महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी महाराज हैं, भारत के नायक अकबर और औरंगजेब जैसे दुर्दांत नायक नहीं हो सकते. पूरा देश ‘हल्दीघाटी की माटी’ को तीर्थ के रूप में सम्मानित करता है.
बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र के सपा नेता और विधायक अबू आजमी ने कहा था कि औरंगजेब ने बहुत मंदिर बनवाए हैं, गलत इतिहास दिखाया जा रहा है. मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता. उस वक्त लड़ाई युद्ध की थी धर्म की नहीं, हिंदू मुस्लिम की लड़ाई नहीं थी. औरंगजेब के समय भारत सोने की चिड़िया थी, हमारी सरहद बड़ी थी उसी को देख अंग्रेज भारत आए.