ताज़ा खबर
Home / देश / PM जन औषधि केंद्र से करें अच्छी कमाई, केंद्र सरकार की योजना का लाभ लेकर ऐसे शुरू करें अपना बिजनेस

PM जन औषधि केंद्र से करें अच्छी कमाई, केंद्र सरकार की योजना का लाभ लेकर ऐसे शुरू करें अपना बिजनेस

नई दिल्ली: हमारे देश में कई नागरिक ऐसे हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं जिसकी वजह से उनके लिए महंगी दवाइयां खरीदना संभव नहीं होता है. सरकार आर्थिक रूप से कमजोर ऐसे लोगों के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का विस्तार कर रही है. इन केंद्र पर कम कीमत पर जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध करवाई जाती है. अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के बारे में सोच सकते हैं. केंद्र सरकार लोगों को जेनरिक दवाइयां मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र  खोलने का मौका दे रही है.

भारत सरकार की इस योजना के तहत कुछ शर्तों को पूरा करने पर कोई भी प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोल सकता है और उससे प्रॉफिट भी कमा सकता है. चलिए जानते है कि क्या है प्रधानमंत्री जन औषधि खोलने का तरीका और इसके लिए किन डॉक्यूमेंट की होती जरूरत है.

जन औषधि केंद्र खोलने के लिए  डी फार्मा या बी फार्मा सर्टिफिकेट जरूरी

जन औषधि केंद्र खोलने की प्रक्रिया काफी सरल रखी गई है. हालांकि इन्हें खोलने के लिए सरकार द्वारा तय की गए कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होता है. सरकार केंद्र खोलने की परमिशन उन्हीं को देती है जिनके पास डी फार्मा या बी फार्मा का सर्टिफिकेट होता है. इसके साथ ही जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आपके पास 120 वर्ग फुट की जगह भी होनी जरूरी है.

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के लिए तीन कैटेगरी यानी श्रेणियां तय की गई हैं. पहली कैटेगरी में डॉक्टर, फार्मासिस्ट या फिर रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर आते हैं, दूसरी कैटेगरी में ट्रस्ट, प्राइवेट हॉस्पिटल और NGO आते हैं और तीसरी कैटेगरी में ऐसे लोग आते हैं जिन्हें स्टेट गवर्नमेंट की तरफ से नॉमिनेट किया जाता है.

सरकार की तरह से मिलेगी 2 लाख रुपये की मदद

लोगों को सस्ती दरों पर दवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार जन औषधि केंद्र की संख्या बढ़ा रही है. भारत में इस समय करीब 11 हजार से भी ज्यादा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र मौजूद है. प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के लिए अप्लाई यानी आवेदन करने के लिए एक फॉर्म भर के जमा करना होता है जिसकी फीस 5000 रुपये होती है. सरकार प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के लिए प्रोत्साहन राशि भी मुहैया कराती है. इतना ही नहीं स्पेशल कैटेगरी में सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने के लिए 2 लाख रुपये की मदद भी देती है.

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट

अगर आप प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट्स का होना बेहद जरूरी है. जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, फार्मासिस्ट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, एड्रेस प्रूफ (निवास प्रमाण पत्र) और मोबाइल नंबर होना जरूरी है. प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट janaushadhi.gov.in पर जाकर आवेदन यानी अप्लाई करना होगा.

About jagatadmin

Check Also

सबकी बल्ले-बल्ले, लेकिन इन लोगों की जेब होगी ढीली, जानिए किन-किन चीजों पर लगेगा 40 फीसदी वाला ‘स्पेशल GST’

दिपावली से पहले बुधवार को जीएसटी का स्लैब कम कर केंद्र सरकार ने लोगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *