



उत्तर प्रदेश: अभिनेता और मिमिक एक्टर फिरोज खान, जो भाबीजी घर पर हैं में अपनी एक्टिंग और अमिताभ बच्चन की मिमिक्री कर पॉपुलर हुए थे, उनका 23 मई को उत्तर प्रदेश के बदायूं में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. फिरोज ने कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम किया है. उन्हें ‘भाबीजी घर पर हैं!’, ‘जीजा जी छत पर हैं’, ‘साहेब बीबी और बॉस’, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ और ‘शक्तिमान’ में देखा गया था. इसके अलावा उन्होंने सिंगर अदनान सामी के सुपरहिट गाने ‘थोड़ी सी तू लिफ्ट करा दे’ समेत कई फिल्मों में भी काम किया है.



फिरोज खान का हुआ निधन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिरोज पिछले कुछ समय से बदांयू में थे. वहां के कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे थे. वह सोशल मीडिया के जरिए भी कई कॉमेडी वीडियोज फैंस के लिए शेयर कर रहे थे. फिरोज खान ने अपनी आखिरी परफॉर्मेंस 4 मई को मतदाता महोत्सव में बदायूं क्लब में दी थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट बिग बी की मिमिक्री से भरा हुआ है.