



मुंबई: मौसम ने अचानक करवट ली और देखते ही देखते तेज धूल भरी आंधी और बारिश की वजह से मुंबई में कहर बरपागा। घाटकोपर पूर्व में एक भारी भरकम होर्डिंग पास के पेट्रोल पंप पर गिर गया, जिसके नीचे करीब 88 लोग दब गए। 74 को रेस्क्यू कर निकाल लिया गया। बचाव का काम मंगलवार सुबह तक जारी रहा। एनडीआरएफ ने बताया कि घायलों में से 14 की मौत हो गई।



बाकी घायलों का घाटकोपर के राजावाडी एवं जोगेश्वरी के ट्रॉमा केयर सेंटर में इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटनाक्रम की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए। मुंबई पुलिस कमिश्नर को मुंबई में अवैध होर्डिग्स के खिलाफ कार्रवाई के लिए भी कहा है। बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी ने बताया कि यह दुर्घटना घाटकोपर पूर्व के छेड़ा नगर में पेट्रोल पंप के सामने हुई जहां यह होर्डिंग्स तेज हवा के कारण पंप की साइड में ही गिर गया। बड़ी संख्या में लोग नीचे दब गए। मौके पर फायर ब्रिगेड के अलावा एनडीआरएफ की टीम भी बचाव के लिए पहुंची।
पेट्रोल पंप पर गिरा होर्डिंग अवैध था। इसकी बीएमसी से परमिशन नहीं ली गई थी। बीएमसी ने 13 मई यानी दुर्घटना वाले दिन ही सुबह होर्डिंग्स हटाने के निर्देश दिए थे। इससे पहले भी कई बार नोटिस जारी किया था। बीएमसी कमिश्नर ने कहा कि डिजास्टर एक्ट के तहत होर्डिंग्स लगाने वाली कंपनी और परमिशन देने वाली अथॉरिटी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया जाएगा।