ताज़ा खबर
Home / देश / नर्स की बड़ी लापरवाही, बच्चे की जगह मां को लगा दिया टीका

नर्स की बड़ी लापरवाही, बच्चे की जगह मां को लगा दिया टीका

लखनऊ: लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां एक महिला अपने तीन महीने के बच्चे का वैक्सीनेशन कराने गई थी, लेकिन वहां मौजूद एएनएम नर्स ने बच्चे की जगह मां को ही टीका लगा दिया. जब मां ने बच्चे को टीका लगाने के लिए कहा तो नर्स ने उसी इंजेक्शन से बच्चे का वैक्सीनेशन भी कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के अलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां मड़ियांव की रहने वाली एक महिला अपने तीन महीने के बेटे का टीका लगवाने पहुंची थी. इसके लिए उसने पहले ओपीडी से पर्चा बनवाया, जिस पर डॉक्टर ने बच्चे के वैक्सीनेशन के लिए लिख दिया.

नर्स ने बच्चे की जगह मां को लगा दिया इंजेक्शन

शिप्रा नाम की महिला उस पर्ची की लेकर वैक्सीन रूम गई. जहां पर ANM नर्स को पर्ची दे दी. हालांकि नर्स इतनी व्यवस्त थी कि उसने पर्ची पर देखा ही नहीं कि टीका किसको लगाना है. नर्स ने बच्चे की जगह मां को ही इंजेक्शन लगा दिया, हालांकि जब महिला ने अपना हाथ झटक दिया तो इंजेक्शन उसके हाथ में घुस गया और खून निकल आया.

मां-बेटे का एक ही इंजेक्शन से कर दिया वैक्सीनेशन

इसके बाद स्वास्थ्य केंद्र पर जमकर हंगामा हुआ. बाद में जब नर्स से कहा गया कि बच्चे को टीका लगा दो तो उसने उसी पुराने इंजेक्शन से बच्चे को टीका लगा दिया. इस मामले को लेकर परिजनों ने एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है. वहीं अस्पताल प्रशासन की ओर से कहा गया है कि इस मामले की जांच के बाद एक्शन लिया जाएगा.

About jagatadmin

Check Also

सबकी बल्ले-बल्ले, लेकिन इन लोगों की जेब होगी ढीली, जानिए किन-किन चीजों पर लगेगा 40 फीसदी वाला ‘स्पेशल GST’

दिपावली से पहले बुधवार को जीएसटी का स्लैब कम कर केंद्र सरकार ने लोगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *