ताज़ा खबर
Home / देश / मिर्ज़ापुर पुलिस उपमहानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक ने नगर क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ किया रूट मार्च

मिर्ज़ापुर पुलिस उपमहानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक ने नगर क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ किया रूट मार्च

मिर्ज़ापुर: नागरिकता संशोधन कानून(CAA) के नोटिफिकेशन जारी होने तथा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने व जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के मद्देनजर पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर “आर.पी.सिंह” द्वारा पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के साथ नगर क्षेत्र के संवेदनशील/मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों सहित नगर के प्रमुख चौराहों/मार्गों पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया गया ।

इस दौरान आम जनमानस, दुकानदारों, राहगिरों सहित विभिन्न धर्मगुरुओं से जनसंवाद स्थापित कर उन्हे सुरक्षा का एहसास कराया गया । किसी प्रकार की भ्रामक खबरों/अफवाहों पर ध्यान न दें । सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेट्फार्मों पर सतत् निगरानी की जा रही है, भड़काऊ पोस्ट, भ्रामक खबर/अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी । आमजन से अपील है कि जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनायें रखने में पुलिस को सहयोग प्रदान करें ।

किसी प्रकार सामप्रदायिकता, भड़काऊ पोस्ट, भ्रामक खबर साझा करने से बचें । उक्त पैदल गश्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक को0शहर, को0कटरा सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।इसी क्रम में जनपद के सभी थानों क्षेत्रों में पुलिस अधिकारीगण द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ संवेदनशील/मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त कर आमजन को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया जा रहा है

About jagatadmin

Check Also

सबकी बल्ले-बल्ले, लेकिन इन लोगों की जेब होगी ढीली, जानिए किन-किन चीजों पर लगेगा 40 फीसदी वाला ‘स्पेशल GST’

दिपावली से पहले बुधवार को जीएसटी का स्लैब कम कर केंद्र सरकार ने लोगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *