



यूपी पुलिस ATS ने दो नक्सलियों को गिरफ़्तार किया है जो पति-पत्नी है। ये लगातार नक्सली गतिविधियों में शामिल थे और इनसे ज़ब्त डिजिटल डिवाइस की फ़ॉरेंसिंक जांच में मिले सबूतों के आधार पर गिरफ़्तार किया गया।एटीएस उत्तर प्रदेश ने प्रयागराज से दो नक्सलियों को किया गिरफतार। धूमनगंज निवासी कृपा शंकर और उसकी पत्नी बिंदा सोना पर नक्सली गतिविधियों में शामिल होने का आरोप। प्रयागराज से हुई गिरफ्तारी।।



Jagatbhumi Just another WordPress site
