ताज़ा खबर
Home / देश / सरकारी स्कूल में कोल्ड ड्रिंक के बहाने स्टूडेंट को पिलाई शराब

सरकारी स्कूल में कोल्ड ड्रिंक के बहाने स्टूडेंट को पिलाई शराब

हनुमानगढ़ : राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में बड़ा ही शर्मनाक मामला सामने आया। जिले के भादरा तहसील क्षेत्र के गांव भाड़ी में कक्षा 12वीं की विदाई पार्टी में छात्र-छात्राओं को कोल्ड ड्रिंक में शराब पिलाने का मामला सामने आया। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने स्कूल में जमकर बवाल किया। शिकायत पर बुधवार को शिक्षा विभाग की टीम विद्यालय पहुंची। जहां जांच करने के बाद विद्यालय के शिक्षक भवानी राम, देवी लाल और महिला शिक्षक सीमा को APO कर उन्हें ब्लॉक शिक्षा कार्यालय में उपस्थिति देने के निर्देश दिए गए।

कोल्ड ड्रिंक के बहाने स्टूडेंट को पिलाई शराब

गांव भाडी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 26 फरवरी 2024 को कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं की विदाई पार्टी हुई। इस दौरान स्टूडेंट्स को कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पिलाने की घटना सामने आई। इसको लेकर ग्रामीण बड़ी संख्या में विद्यालय पहुंचे और अधिकारियों को सूचित करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामानुज भारद्वाज ने बुधवार सुबह घटना की जांच करने के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए जांच टीम का गठन किया। इसके बाद बुधवार को तीन शिक्षकों को एपीओ करने करने की कार्रवाई की गई।

शिक्षा विभाग की कार्रवाई से संतुष्ट हुए ग्रामीण

जांच दल में अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जिनेन्द्र खन्ना, अजीतपुरा के प्रधानाचार्य भार्गव, शिक्षिका प्रमीला स्वामी डोभी, सुरेन्द्र बेनीवाल रासलाना, प्रवीण कुमार मुन्दडिय़ाबड़ा के रूप में कमेटी गठित की। विद्यालय में जांच टीम के पहुंचने पर ग्रामीण भी बड़ी संख्या में विद्यालय में पहुंच गए। शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस टीम भी पहुंची। जांच दल ने ग्रामीणों की सुनवाई करते हुए निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। उधर, शिक्षकों के एपीओ की कार्रवाई के बाद ग्रामीण संतुष्ट नजर आए।

About jagatadmin

Check Also

सबकी बल्ले-बल्ले, लेकिन इन लोगों की जेब होगी ढीली, जानिए किन-किन चीजों पर लगेगा 40 फीसदी वाला ‘स्पेशल GST’

दिपावली से पहले बुधवार को जीएसटी का स्लैब कम कर केंद्र सरकार ने लोगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *