ताज़ा खबर
Home / देश / Lok Sabha Candidate : BJP लोकसभा प्रत्याशियों के नाम में दुर्ग से विजय बघेल, रायपुर से ओमप्रकाश वर्मा,सरगुजा कमलभान सिंह

Lok Sabha Candidate : BJP लोकसभा प्रत्याशियों के नाम में दुर्ग से विजय बघेल, रायपुर से ओमप्रकाश वर्मा,सरगुजा कमलभान सिंह

रायपुर:  लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई है। बैठक में देशभर की 150 सीटों के उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया जाएगा। इसके साथ ही चुनावी रणनीति पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच चर्चा होगी। आज होने वाली बैठक के बाद भाजपा प्रदेश के आधा दर्जन सीटों के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है।

मिली जानकारी के अनुसार भाजपा आज की बैठक में कोरबा, बस्तर, कांकेर, राजनांदगांव, महासमुंद सीटों के प्रत्याशियों के नाम पर मंथन करेगी, जिसके बाद पैनल में दिए गए नाम पर मुहर लग सकती है। बताया जा रहा है कि भाजपा अपने सिक्योर सीटों के उम्मीदवारों के नाम का पहले ऐलान कर सकती है।

छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के संभावित उम्मीदवार

– सरगुजा- कमलभान सिंह, रामसेवक पैकरा, विजय नाथ सिंह, रामकिसुन सिंह

– रायगढ़- आरपी साय, गोमती साय, सुषमा खलको, गेंदलाल कंवर, सत्यानंद राठिया, शांता साय, गणेशराम भगत, रजनी राठिया, रवि भगत

– जांजगीर- गुरुदयाल पाटले, कमलेश जांगड़े, राजेश्वर पाटले, वेदराम मनहरे, नवीन मार्कंडेय, डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, कमला पाटले, गुहाराम अजगले, संतोष लहरे, अंबेश जांगड़े

– कोरबा- सरोज पाण्डेय , विकास महतो, डॉ. शर्मा, देवेंद्र पांडेय, हितानंद अग्रवाल, नवीन पटेल, जगत बहादुर

– बिलासपुर- रजनीश सिंह, प्रफुल्ल शर्मा, लखनलाल साहू, तोखन साहू, बृजेंद्र शुक्ला, ललित माखीजा, डॉ विनोद तिवारी

– दुर्ग- विजय बघेल, दीपक ताराचंद साहू, सरोज पाण्डेय, घनश्याम बारले,

– राजनांदगांव- अभिषेक सिंह, फुलबासन बाई, कोमल सिंह राजपूत, रमेश पटेल, मधुसूदन यादव, संतोष पांडेय

– रायपुर- सुनील सोनी, लक्ष्मी वर्मा, अंबिका यदु, संजय श्रीवास्तव, ओमप्रकाश वर्मा, बृजमोहन अग्रवाल,

– महासमुंद- चंदूलाल साहू, चुन्नीलाल साहू

– कांकेर- भोजराज नाग, विकास मरकाम, मोहन मंडावी

– बस्तर- रूपसिंह मंडावी, दिनेश कश्यप, सुभाऊराम कश्यप, महेश गागड़ा

About jagatadmin

Check Also

सबकी बल्ले-बल्ले, लेकिन इन लोगों की जेब होगी ढीली, जानिए किन-किन चीजों पर लगेगा 40 फीसदी वाला ‘स्पेशल GST’

दिपावली से पहले बुधवार को जीएसटी का स्लैब कम कर केंद्र सरकार ने लोगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *