



नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है। ये खबर कांग्रेस पार्टी से जुड़ी है। सूत्रों के अनुसार इंकम टैक्स विभाग ने कल इंडियन नेशनल कांग्रेस के खाते में से 115 करोड़ रुपए के टैक्स बकाया में से 65 करोड़ रुपए बरामद कर लिए हैं। कांग्रेस ने इस वसूली के खिलाफ इंकम टैक्स अपीली ट्रिब्यूनल (आईटीएटी) को अप्रोच करके शिकायत दर्ज करवाई है।



शिकायत में कांग्रेस ने कहा कि आयकर विभाग ने बैंच के सामने होने वाली सुनवाई के परिणाम का इंतजार किए बिना बैंकों में पड़े बकाए को नकद करके अपनी नीति लागू की है। कांग्रेस ने अपील कि कि स्टे की अर्जी के निपटारे तक विभाग अगली कार्रवाई न करे।
Jagatbhumi Just another WordPress site
