



लखनऊ। राजधानी लखनऊ में 1090 चौराहे के पास खाकी पैंट पहनकर और नकली रिवाल्वर लगाकर लोगों को पुलसिया रंगबाजी दिखाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि अर्पित नाम का यह व्यक्ति फर्जी दारोगा बन रौब गाठता था और 1090 चौराहे के पास चटोरी गली में लगने वाली दुकानों में वसूली करता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके पास से एक नकली रिवॉल्वर बरामद की गई है।


