ताज़ा खबर
Home / देश / पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने केंद्र के भाजपा सरकार पर जमकर साधा निशाना, केंद्रीय एजेंसी के इस्तेमाल डराने के लिए हो रही है

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने केंद्र के भाजपा सरकार पर जमकर साधा निशाना, केंद्रीय एजेंसी के इस्तेमाल डराने के लिए हो रही है

रायपुर | प्रदेश के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने उनके घर पर चार दिनों तक चले आयकर विभाग के छापेमारी के मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस दौरान उन्होंने केंद्र के भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। पूर्व मंत्री भगत ने कहा है की, पूरे देश में केंद्रीय एजेंसी के इस्तेमाल डराने के लिए हो रही है।

वहीं आयकर ने 5 दिनों तक हमें बाहर नहीं जाने दिया है। किसी मंत्री या किसी आदिवासी के यहां अब तक ऐसा नहीं हुआ है। इसके साथ ही पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने अपने  पुराने स्टाफ से मारपीट करने साथ ही गलत बयान लेने का भी आरोप  लगाया है।

इसके साथ ही पूर्व मंत्री भगत ने अपने बयान में  कहा है कि, उन्हें राहुल गांधी के न्याय  यात्रा में संयोजक बनाया गया था। वो कार्य्रक्रम सफल न हो इसलिए ऐसा किया गया है। सरगुजा जिले से भी लोकसभा चुनाव के लिए मेरा नाम भी उभरा गया है ।

आदिवासी क्या इतने बेईमान हो गए हैं की उनका जंगल उजड़ दिया गया है.फिर भी आदिवासी ही बेइमान है। क्या अधिकार की बात न करें या हम राजनीति में न आए।अगर ऐसा है तो आदिवासियों को गोली ही मार दी जाए पर  हम अपने अधिकार की बात उठाते रहेंगे।

About jagatadmin

Check Also

सबकी बल्ले-बल्ले, लेकिन इन लोगों की जेब होगी ढीली, जानिए किन-किन चीजों पर लगेगा 40 फीसदी वाला ‘स्पेशल GST’

दिपावली से पहले बुधवार को जीएसटी का स्लैब कम कर केंद्र सरकार ने लोगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *